1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार ने उछाल के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 265 अंक चढ़ा, निफ्टी 25880 के पार
शेयर बाजार ने उछाल के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 265 अंक चढ़ा, निफ्टी 25880 के पार

शेयर बाजार ने उछाल के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 265 अंक चढ़ा, निफ्टी 25880 के पार

0
Social Share

मुंबई, 27 अक्टूबर। सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूत शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 265.21 अंकों की उछाल के साथ 84,477.09 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी भी इसी समय 85.4 अंक की तेजी के साथ 25880.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। आज के शुरुआती कारोबार में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ निफ्टी के प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल दिखे, जबकि गिरावट वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, बजाज फाइनेंस और मैक्स हेल्थकेयर शामिल हैं।

  • ये कंपनियां आज हैं सुर्खियों में

सोमवार के सत्र में अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, बाटा, चेन्नई पेट्रो, इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल, केफिन टेक, मझगांव डॉक और कुछ अन्य कंपनियों के नतीजे आएंगे। वोडाफोन आइडिया की AGR बकाया की अर्जी पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

  • रुपया 12 पैसे हुआ कमजोर

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 87.95 पर आ गया। US-चीन के बीच संभावित डील की उम्मीद से कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यह दबाव में आया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि US-चीन के बीच संभावित ट्रेड डील की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ी आई, जिससे दुनिया भर में तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद है। पीटीआई के मुताबिक, इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया 87.87 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 87.95 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे कम है। शुक्रवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 87.83 पर बंद हुआ था।

  • ग्लोबल मार्केट का रुझान

टीओआई के मुताबिक, S&P 500 फ्यूचर्स टोक्यो समयानुसार दोपहर 12:08 बजे 0.7% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.6% चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.4% ऊपर रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.8% बढ़ा। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.9% ऊपर रहा। वहीं, यूरो स्टॉक्स 50 फ्यूचर्स में 0.4% की बढ़त देखने को मिली।

tags:
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code