शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती, सेंसेक्स व निफ्टी ने 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर देखा
मुंबई, 20 नवम्बर। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच तेल एवं गैस तथा चुनिंदा वित्तीय कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर देखने के बाद तनिक नीचे बंद हुए। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स जहां 446 अंक उछला वहीं एनएसई निफ्टी 139 अंकों की बढ़त से 26,200 के करीब जा पहुंचा।
सेंसेक्स 446.21 अंकों की बढ़त 85,632.68 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 446.21 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 85,632.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 615.23 अंकों की मजबूती से 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 85,801.70 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 15 के शेयर लाभ में रहे और शेष 15 में कमजोरी रही।
निफ्टी 139.50 अंकों की मजबूती से 26,192.15 पर रुका
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 139.50 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,192.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 26,246.65 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयर हरे निशान पर थमे जबकि 19 में गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क इंडेक्स से इतर छोटी कम्पनियों के बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.17 प्रतिशत और मझोली कम्पनियों से संबंधित मिडकैप में 0.13 प्रतिशत की गिरावट आई।
बजाज फाइनेंस के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.28 प्रतिशत चढ़े
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में बजाज फाइनेंस के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.28 प्रतिशत की तेजी लेकर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके विपरीत नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाइटन और हिन्दुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
एफआईआई ने 1,580.72 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे। उन्होंने 1,580.72 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,360.27 करोड़ रुपये की लिवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत बढ़कर 64.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
