शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 528 अंक लुढ़का, निफ्टी 23500 के निकट
मुंबई, 9 जनवरी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी के बीच भारतीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को प्रमुख मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 528 अंक जा लुढ़का। वहीं एनएसई निफ्टी 162 अंक के नुकसान के चलते 23,500 के निकट जा गिरा।
कम्पनियों के तिमाही परिणाम को लेकर निवेशक असमंजस में
विशेषज्ञों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। चूंकि कम्पनियों के तिमाही परिणाम को लेकर निवेशक असमंजस में हैं, इसलिए भी बिकवाली तेज हुई। वहीं चीन में बेहद कम मुद्रास्फीति का आंकड़ा खराब मांग का संकेत है। हालांकि देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी टीसीएस का दिसम्बर तिमाही का परिणाम बाजार बंद होने के बाद आया। कम्पनी ने 12 प्रतिशत का लाभ दर्शाया है।
सेंसेक्स आया 78,000 के स्तर से नीचे
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 528.28 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,000 अंक के स्तर से नीचे 77,620.21 अंक पर आ जा लुढ़का। कारोबार के दौरान एक समय यह 605.57 अंक तक टूट गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 10 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 20 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 162.45 अंक की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 162.45 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,526.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि 34 लाल निशान में बंद हुए।
इन कम्पनियों के शेयर ज्यादा नुकसान में रहे
सेंसेक्स के शेयरों में से टाटा स्टील, जोमैटो, लॉर्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में नेस्ले, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल शामिल हैं।
एफआईआई ने 3,362.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 3,362.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.05 डॉलर प्रति बैरल रहा।