कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 313 अंक टूटा
मुंबई, 5 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की शुक्रवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा व व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने उतार-चढ़ाव देखा और अंत में दोनों मानक सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी नुकसान में रहे।
देखा जाए तो मंगलवार की तेजी के बाद मुनाफावसूली और रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आने से भी धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स मंगलवार को 1,397.07 अंक चढ़ा था और निफ्टी 378.20 अंक चढ़कर एक महीने के उच्चस्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स 78,271.28 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 312.53 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,271.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 367.56 अंक तक नीचे आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों 30 शेयरों में से 21 नुकसान में रहे जबकि नौ में लाभ दर्ज किया गया।
निफ्टी में 42.95 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 42.95 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,696.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 27 में गिरावट रही।
एफआईआई ने 809.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 809.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.56 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
