शेयर बाजार लुढ़का : सेंसेक्स में 135 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला, ये प्रमुख स्टॉक्स धड़ाम
मुंबई, 11 नंवबर। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती सत्र में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर 135.04 अंक की गिरावट के साथ 83,400.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 40.8 अंक की कमजोरी के साथ 25,533.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी पर प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डॉ. रेड्डीज लैब्स शामिल रहे, वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एसबीआई प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में रहे।
रुपया शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ 88.67 पर पहुंच गया। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक स्थिति को लेकर चिंताओं के बीच डॉलर में कमजोरी ने घरेलू मुद्रा को निचले स्तरों पर सहारा दिया। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में सुस्त रुख और विदेशी फंडों की निकासी ने निवेशकों की भावना पर दबाव डाला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.79 पर खुला और बाद में 88.67 के स्तर तक पहुंचा, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है। इसके बाद रुपया 88.71 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.73 पर बंद हुआ था।
