शेयर बाजार में गिरावट जारी : शुरुआती करोबार में सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
मुंबई, 26 सितंबर। शेयर बाजार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार झटका लगा। वैश्विक संकेतों की कमजोरी और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर 323.22 अंक की गिरावट के साथ 80,836.46 पर और निफ्टी 97.45 अंक की गिरावट के साथ 24,793.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। आज शुरुआती दौर में लगभग 965 शेयरों में तेजी, 1258 शेयरों में गिरावट और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये स्टॉक्स सबसे ज्यादा फिसले
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर सिप्ला, डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, टाटा स्टील और ओएनजीसी जैसे शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। 26 सितंबर को सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आईटी और फार्मा में 1-2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7% और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1% की गिरावट दर्ज की गई।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पीटीआई की खबर के मुताबिक, बाजार 1 अक्टूबर को आरबीआई के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं, जब एमपीसी गिरते रुपये और व्यापार शुल्क अनिश्चितताओं के बीच अपने ब्याज दरों के फैसले की घोषणा करेगी। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि कुल मिलाकर परिदृश्य सतर्क दिख रहा है, क्योंकि बाजार की धारणा विदेशी पूंजी प्रवाह, वैश्विक जोखिम परिवेश और भारत और अमेरिका के बीच नीतिगत अनिश्चितताओं के समाधान से जुड़ी हुई है।
रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरा
कमजोर डॉलर और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की सफलता की उम्मीदों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरकर 6 पैसे बढ़कर 88.70 पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी और अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि ने स्थानीय मुद्रा की बढ़त को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.72 पर खुला और फिर 88.70 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे अधिक था। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर 88.76 के अपने नए सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ था।
