
शेयर बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद, 4 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक प्रदर्शन
मुंबई, 21 मार्च। भारतीय रुपये में लगातार आ रही मजबूती और विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार आज लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर जहां 77,000 के करीब जा पहुंचा। वहीं निफ्टी उछलकर 23,350 के पार पहुंच गया। कुल मिलाकर देखें तो इस पूरे सप्ताह दोनों सूचकांक लगभग 4.3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। यह इनके पिछले चार वर्षों वर्ष का सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक प्रदर्शन है।
सेंसेक्स 77 हजार का स्तर छूकर लौटा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 76,905.51 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 693.88 अंक चढ़कर 77 हजार के पार 77,041,94 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर लाभ में रहे जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 23,350 के पार पहुंचा
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 फीसदी की छलांग लगाकर 23,350.40 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 12 नुकसान में रहे।
निवेशकों ने कमाए 4.78 लाख करोड़ रुपये
बाजार में तेजी का ही यह असर रहा कि बीएसई में लिस्टेड क्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 413.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन गुरुवार (20 मार्च) को 408.61 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.78 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। यदि लगातार पांच दिनों से जारी तेजी के हिसाब से देखें तो बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में 22.12 लाख करोड़ रुपये की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है।
एनटीपीसी के शेयरों में सर्वाधिक 2.78 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में एनटीपीसी के शेयरों में 2.78 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर 2.03 फीसदी से लेकर 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं इंफोसिस 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.10 से लेकर 0.63 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
एफआईआई ने 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।