
Stock Market: ईरान-इजरायल तनाव चलते शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1200 अंक लुढ़का
मुंबई, 3 अक्टूबर। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के दबाव में गुरूवार में शुरूआती कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया और सेंसेक्स 1200 अंक और एनएसई का निफ्टी 340 अंकों से अधिक की गिरावट लेकर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83002.09 अंक पर खुला जो पिछले दिवस के 84266.29 अंक की तुलना में 1266.20 अंक कम है।
हांलाकि इसके बाद इसमे सुधार देखा गया जिससे अभी सेंसेक्स 83500 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 344 अंकों की भारी गिरावट के साथ 25452.85 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 25796.90 अंक पर रहा था। हालांकि यह 25451.60 अंक के निचले स्तर तक टूटा था लेकिन इसके बाद इसमें सुधार देखा जा रहा है और यह अभी 25580 अंक के आसपास में कारोबार कर रहा है।
- ईरान-इजराइल जंग ने बिगाड़ा बाजार का मूड
Israel-Iran में बढ़े तनाव ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है. अगर सबसे बड़े डर की बात करें, तो मंगलवार को ईरान ने करीब 180 मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया था और इसके बाद Israel ने चेतावनी देते हुए बड़ा पलटवार करने का ऐलान किया था. अब शेयर बाजार को सबसे बड़ा डर ये सता रहा है, कि इजराइल क्या कदम उठाएगा।