बॉक्सिंग डे टेस्ट : स्टीव स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर, टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्षरत
मेलबर्न, 27 दिसम्बर। बारिश की बाधाओं के बीच गाबा में मुश्किल से बच निकली टीम इंडिया अब यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भी परेशानियों में घिर उठी है। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शतकवीर स्टीव स्मिथ (140 रन, 197 गेंद, 294 मिनट, तीन छक्के, 13 चौके) की अगुआई में बल्लेबाजी पराक्रम के सहारे ऑस्ट्रेलिया पहले 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर ले गया। उसके बाद स्कॉट बोलैंड (2-24) के अंतिम क्षणों के आघात से मेहमान 164 रनों पर पांच विकेट गंवाकर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष पर बाध्य हो चुके थे।
Stumps on Day 2 in Melbourne!#TeamIndia move to 164/5, trail by 310 runs
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/9ZADNv5SZf
— BCCI (@BCCI) December 27, 2024
लंच के लगभग एक घंटे बाद भारतीय पारी शुरू हुई तो कप्तान रोहित शर्मा (3) का निराशाजनक प्रदर्शन भले ही जारी रहा, लेकिन पैट कमिंस (2-57) से रोहित व केएल राहुल (24 रन, 42 गेंद, तीन चौके) के रूप में मिले दो झटकों के बावजूद युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (82 रन, 118 गेंद, एक छक्का,11 चौके) ने जिम्मेदारी दिखाई और चाय (2-51) के बाद एक समय मेहमाल दल 41वें ओवर में 2-153 की संतोषजनक स्थिति में था।
यशस्वी व विराट के बीच तीसरे विकेट पर 110 रनों की साझेदारी
इस क्रम में यशस्वी सीनियर पार्टनर विराट कोहली (36 रन, 86 गेंद, चार चौके) संग 101 रनों की आकर्षक भागीदारी कर चुके थे। फिलहाल फिलहाल नौवां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने के बाद पांचवें शतक की ओर बढ़ चले यशस्वी रन बटोरने में अनावश्यक हड़बड़ी के चलते रन आउट क्या हुए कि 22 गेंदों के भीतर छह रनों की वृद्धि पर तीन बल्लेबाज लौट गए। बोलैंड ने लगातार ओवरों में पहले कोहली और फिर रात्रि प्रहरी के रूप में उतरे आकाशदीप (0) को चलता कर दिया (5-159)।
A massive mix-up between Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal sees Jaiswal run out for 82! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/a9G4uZwYIk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
फॉलोऑन से बचने के लिए मेहमानों को और 111 रनों की दरकार
ऋषभ पंत (नाबाद छह रन) व रवींद्र जडेजा (नाबाद चार रन, एक चौका) ने दिन की बचीं नौ गेंदें निकालीं। स्थिति यह है कि भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है जबकि फॉलोऑन बचाने के लिए उसे अभी और 111 रनों की दरकार है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पंत व जडेजा के अलावा बल्लेबाजी आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे दिन कंगारू गेंदबाजों का किस प्रकार सामना करते हैं।
11 Test 100s for Steve Smith against India! More than anyone else in history 👏 #AUSvIND | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/SO8tnwPds4
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
स्मिथ व कमिंस के बीच सातवें विकेट पर 112 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रनों से की तो पिछली शाम के निजी स्कोर 68 से आगे बढ़े अनुभवी पूर्व कप्तान स्मिथ ने टेस्ट करिअर में अपना 34वां शतक पूरा करने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (49 रन, 63 रन, सात चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े और फिर मिचेल स्टार्क (15 रन, एक छक्का) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी से टीम को 450 रनों के पार पहुंचा दिया।
आकाशदीप (2-94) ने लंच (7-454) के बाद नौवें बल्लेबाज के रूप में स्मिथ की जानदार पारी पर विराम लगाया तो जसप्रीत बुमराह (4-99) ने नैथन लियोन (13) के रूप में अपने चौथे शिकार के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म की। वहीं कमिंस व मिचेल मार्श को लौटाने वाले जडेजा ने 78 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ मो. सिराज निष्प्रभावी रहे, जो 23 ओवरों में 122 रन खर्च करने के बावजूद विकेटहीन रहे।