तमिलनाडु : तिरुपत्तूर में मुफ्त साड़ियों के टोकन के लिए मची भगदड़, चार महिलाओं की मौत, कई घायल
चेन्नई, 4 फरवरी। तमिलनाडु में शनिवार को मुफ्त धोती और साड़ियों के टोकन प्राप्त करने के लिए भगदड़ मच गई। इस घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गईं। यह घटना तिरुपत्तूर के वनीयंबादी की है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाईपुसम त्यौहार के अवसर पर एक निजी कम्पनी मुफ्त वेष्टि (धोती) और साड़ियों के लिए टोकन बांट रही थी। टोकन वनियंबादी में जिन्ना पुल के पास जारी किए गए थे। टोकन लेने के लिए करीब दो हजार महिलाएं इकठ्ठा हुई थीं। इसी दौरान अचानक भगदड़ मची और दम घुटने से 16 महिलाएं बेहोश हो गईं। सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार की मौत गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसपी बालकृष्ण मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए। साथ ही टोकन बांटने की व्यवस्था करने वाली निजी कम्पनी अयप्पन के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।
तिरुपत्तूर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘वनीयंबादी में थाईपुसम के अवसर पर आज एक व्यक्ति द्वारा वितरित की जा रही मुफ्त वेष्टि (धोती) और साड़ियों के लिए टोकन प्राप्त करने के लिए इकठ्ठा हुए लोगों की भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई।’