केरल : कोच्चि के CUSAT यूनिवर्सिटी में म्यूजिक फेस्ट के दौरान भगदड़, 4 छात्रों की मौत, 60 से ज्यादा घायल
कोच्चि, 25 नवम्बर। केरल में कोच्चि स्थित CUSAT यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक संगीत कार्यक्रम के दौरान अचानक मची भगदड़ में कम से कम चार छात्रों की मौत हो गई जबकि 46 से ज्यादा छात्र घायल हो गए।
यह घटना निखिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुई, जो परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार इस घटना में चार छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को कलामासेरी स्थित एर्नाकुलम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और शहर में स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कुलपति डॉ. शंकरन ने कहा, ‘टेक फेस्ट के तहत एक संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। दुर्भाग्य से भीड़ बहुत अधिक थी और बारिश हो रही थी। सीढ़ियां चढ़ने से कुछ समस्याएं पैदा हुईं और कुछ छात्र गिर गए। कितने लोग घायल हुए, यह मैं कल ही बता पाऊंगा। कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। दो छात्रों की हालत गंभीर है।’
वहीं, नगर पार्षद प्रमोद ने कहा, ‘एक ही गेट से निकास और प्रवेश के कारण भगदड़ मची। छात्र उसी गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। जो छात्र खड़ी सीढ़ियों से प्रवेश कर रहे थे वे पहले गिरे और गेट पर भारी भीड़ उन्हें बार-बार कुचलती रही।’