एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका का अजेय क्रम टूटा, सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश की रोमांचक जीत
दुबई, 20 सितम्बर। ओपनर सैफ हसन (61 रन, 45 गेंद, 60 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व तौहिद हृदय (58 रन, 37 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के जिम्मेदाराना अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से बांग्लादेश ने शनिवार को यहां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सुपर 4 मैच में एक गेंद के रहते चार विकेट की रोमांचक जीत हासिल की और टूर्नामेंट के प्रारंभिक लीग चरण में भारत की ही भांति तीनों मैच जीतने वाले श्रीलंका का अजेय क्रम तोड़ दिया।
श्रीलंकाई दासुन सनाका का आक्रामक पचासा अंततः निर्रथक
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंका ने दासुन सनाका के आक्रामक पचासे (नाबाद 64 रन, 37, छह छक्के, तीन चौके) और ओपनरद्वय कुसल मेंडिस (34 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व पथुम निसांका (22 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की त्वरित पारियों से सात विकेट पर 168 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन बांग्लादेश ने अंतिम क्षणों में नाटकीय उतार-चढ़ाव के बावजूद 19.5 ओवरों में छह विकेट पर 169 रन बना लिए।
Bangladesh get past Sri Lanka in the final over of an Asia Cup classic 👌#SLvBAN 📝: https://t.co/k9MKoGbgdW pic.twitter.com/KJ0FjRYuYe
— ICC (@ICC) September 20, 2025
बांग्लादेशी जीत में सैफ हसन व तौहिद हृदय के उपयोगी अर्धशतक
बांग्लादेशी पारी की बात करें तो लगातार तीन अहम भागीदारियों के बीच टीम जीत के मुहाने तक जा पहुंची थी। इनमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हसन व कप्तान लिटन दास (23 रन, 16 गेंद, तीन चौके) ने पहले ही ओवर मे पहला विकेट गिरने के बाद 59 रनों की साझेदारी की। फिर हसन ने तौहिद संग तीसरे विकेट पर 54 रनों की साझेदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर हसन को वानिंदु हसरंगा (2-22) ने अपना दूसरा शिकार बनाया (3-114) तो हृदय व शमीम हसन (नाबाद 14 रन, 12 गेंद, दो चौके) ने स्कोर 159 तक पहुंचा दिया।
Star of the game! ✨ Saif Hassan delivers the winning performance!
61 Runs | 45 balls | 4 sixes | 2 fours
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Sri Lanka 🇱🇰 | Match 13 | Super Four | Asia Cup 2025#Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket #TigersForever #AsiaCup2025 pic.twitter.com/VtHjYSHhfB
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 20, 2025
अंतिम 2 ओवरों में दिखा उतार-चढ़ाव
हालांकि नाटक 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुरू हुआ, जब जीत से सिर्फ 10 रनों के फासले पर दुष्मंथ चमीरा ने तौहिद को लौटा दिया। अंतिम ओवर में बांग्लादेश जीत से सिर्फ पांच रन दूर था। दासुन सनाका (2-21) की पहली गेंद पर जाकेर अली (नौ रन, चार गेंद, दो चौके) ने चौका जड़ने के साथ स्कोर बराबर कर दिया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए। तीसरी गेंद पर मेहदी हसन (0) खाता नहीं खोल सके और अगली गेंद पर लौट भी गए। फिलहाल नए बल्लेबाज नसुम अहमद (नाबाद एक रन, एक गेंद) ने पांचवीं गेंद पर सिंगल चुराने के साथ बांग्लादेशी खेमे को राहत प्रदान कर दी।

इसके पूर्व श्रीलंकाई पारी में कुसल मेंडिस व निसांका ने पांच ओवरों में 44 रन जोड़े। लेकिन 10वें ओवर की समाप्ति से पहले ही 65 रनों के भीतर दोनों ओपनर सहित तीन बल्लेबाज लौट गए। हालांकि सनाका ने बाद में कमान संभाली और कुसल परेरा (16 रन, 16 गेंद, एक चौका) व कप्तान चरिथ असलांका (21 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग क्रमशः 32 व 57 रनों की उपयोगी भागीदारियों से टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। दिलचस्प यह रहा कि मुस्तफिजुर रहमान (3-20) ने अपने तीनों शिकार 19वें ओवर में किए। उनके अलावा मेहदी हसन ने 25 रन पर दो विकेट लिए।
रविवार का मैच : सुपर 4 – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई, भारतीय समयानुसार रात्रि 8 बजे)।
