श्रीलंका संकट : प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, घर से भागे राष्ट्रपति गोटबाया भी इस्तीफा देंगे
कोलंबो, 10 जुलाई। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका एक बार फिर मुश्किलों में घिर गया है। खाना-पानी और तेल-गैस की किल्लतों से जूझ रहे देश में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत भी हुई। हालांकि बढ़ते बवाल को देखते हुए पीएम विक्रमसिंघे ने इस्तीफे का एलान कर दिया है।
Protesters have broken into the private residence of Prime Minister Ranil Wickremesinghe and have set it on fire – PM's office pic.twitter.com/yXGFvHbMKt
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) July 9, 2022
भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा किया
इसके पूर्व दोपहर में ही प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति को घर छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल उनके ठिकाने का पता नहीं चल पा रहा है। वैसे बढ़ते दबाव को देखते हुए राष्ट्रपति गोटबाया ने भी कहा है कि वह बुधवार को अपने पद से त्यागपत्र देंगे।
The jump to the President's pool #SriLankaProtests pic.twitter.com/kvnmZ0BGqQ
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) July 9, 2022
इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद स्पीकर को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने लोगों से देश में शांति बनाए रखने की अपील की है। हालांकि, कोलंबो की सड़कों पर उपद्रव जारी है। सड़कों पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को तैनात किया गया है।
President told me to inform the country he will resign on the 13th to handing over the power peacefully – Speaker pic.twitter.com/Q1BTXedIiT
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) July 9, 2022
बुधवार को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
श्रीलंका स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सूचित किया है कि वह 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे। उनकी जगह पर स्पीकर को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि अगले 30 दिनों के अंदर बचे हुए कार्यकाल के लिए नए राष्ट्रपति का चुनाव भी किया जाएगा, जिसके बाद देश में नए चुनाव को लेकर कुछ फैसला किया जा सकता है।
The security forces brutally attack the protesters. Women are also brutally attacked. #Lka pic.twitter.com/AicHqagFUz
— Manjula Basnayake (@BasnayakeM) July 9, 2022
प्रदर्शनकारियों ने पीएम विक्रमसिंघे का घर फूंका
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी है। उनके घर के अंदर से काला धुआं दिखता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास के बाहर दिख रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री आवास में मौजूद लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। खबर है कि पीएम विक्रमसिंघे किसी सुरक्षित स्थान पर छिपे हुए हैं।