1. Home
  2. हिंदी
  3. टीम इंडिया के दौरे से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने दी संन्यास की धमकी, ग्रेडिंग सिस्टम को लेकर विवाद
टीम इंडिया के दौरे से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने दी संन्यास की धमकी, ग्रेडिंग सिस्टम को लेकर विवाद

टीम इंडिया के दौरे से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने दी संन्यास की धमकी, ग्रेडिंग सिस्टम को लेकर विवाद

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। कोरोना संकट के बीच जुलाई माह में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रस्तावित श्रीलंका दौरे से पहले ही श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के बीच अंक आधारित ग्रेडिड सिस्टम को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है और इन क्रिकेटरों ने समय पूर्व ही संन्यास लेने की धमकी तक डे डाली है।

वस्तुतः क्रिकेटरों की धमकी की वजह एसएलसी का नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्‍टम है, जिसके जरिए अब क्रिकेटरों की वार्षिक कमाई का आकलन किया जाएगा। समझा जाता है कि हालिया कई अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हार के बाद हो रही छीछालेदर के चलते एसएलसी ने नया ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने का फैसला किया।

  • नई ग्रेडिंग प्रक्रिया का हिस्सेदार बनना चाहते हैं खिलाड़ी

अंग्रेजी अखबार ‘संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएंस में खिलाडि़यों के प्रतिनिधि निशान सिडनी प्रेमाथिरत्ने के हवाले से कहा गया है कि हर खिलाड़ी का व्‍यक्तिगत रूप से मानना है कि उसे अंक आवंटित करने की प्रक्रिया का हिस्‍सेदार बनाया जाना चाहिए। पारदर्शिता से एकजुटता और सौहार्द भी आता है। इस मामले में सभी खिलाड़ी एकजुट हैं।

दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के सदस्‍य एश्‍ली डीसिल्‍वा ने कहा, ‘खिलाड़ियों की मांग के अनुसार करार में संशोधन कर दिया गया है। अब हम करार को अंतिम रूप देने के बाद वरिष्‍ठ खिलाड़ियों के साथ इसे साझा करने की प्रक्रिया में हैं। अब तक किसी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं कहा है कि वो इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेगा।’

एसएलसी के नए सिस्‍टम के तहत खिलाडि़यों को चार अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें पिछले दो वर्षों में उनकी फिटनेस के स्‍तर, अनुशासन, लीडरशिप, टीम के प्रति योगदान, अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेटरों की मांग है कि इस सिस्‍टम को अधिक पारदर्शी बनाया जाए। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्‍हें बताया जाना चाहिए कि ग्रेड के आधार पर किस तरह उन्‍हें अंक दिए जाएंगे। वह इसलिए कि इससे उनकी कमाई पर सीधा और गहरा असर पड़ेगा।

  • भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी20 व 3 वनडे मैच खेले जाने हैं

स्मरण रहे कि एसएलसी के आग्रह पर बीसीसीआई ने जो कार्यक्रम तैयार किया है, उसकते हिसाब से टीम इंडिया अपने श्रीलंका दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। इसके तहत तीन टी20 मुकाबले और तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी, जिस दिन पहला एक दिनी खेला जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई और19 जुलाई को अगले दो वनडे होंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी. सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा। हालांकि अब तक आयोजन स्थलों का निर्धारण नहीं किया जा सका है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code