नई दिल्ली, 1 मई। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को देश के शीर्षस्थ युगल बैडमिंटन सितारों – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद ‘खेल रत्न’ पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मांडविया ने दोनों के ‘समर्पण और कोर्ट पर असाधारण प्रदर्शन’ की सराहना की।
Felicitated and presented the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2023 to our badminton champions, Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy, in New Delhi today.
This award is a testament to their dedication and exceptional performances on the court. I wish them the very best in… pic.twitter.com/bftOQ2KVv1
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 1, 2025
दरअसल, सात्विक व चिराग को पिछले वर्ष यह सम्मान मिला था, लेकिन खेल में व्यस्त होने के कारण वे राष्ट्रपति भवन में सम्मान लेने नहीं जा सके थे। इसके बाद गत फरवरी में उन्हें खेल मंत्री से सम्मान लेना था, लेकिन सात्विक के पिता आर कासी विश्वनाथम का दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण वह कार्यक्रम भी स्थगित करना पड़ा।
इससे मौजूदा ‘मुश्किल चरण’ से बाहर निकलने में मदद मिलेगी
हालिया महीनों में अस्थिर प्रदर्शन के चलते BWF विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर जा सात्विक-चिराग का मानना है कि उन्हें इससे मौजूदा ‘मुश्किल चरण’ से बाहर निकलने में मदद मिलेगी, जो फिटनेस समस्यों के कारण और बदतर हो गया है।
— SAI Media (@Media_SAI) May 1, 2025
फॉर्म में आई गिरावट और फिटनेस संबंधी समस्याओं का जिक्र करते हुए सात्विक ने कहा, ‘हम पिछले वर्ष खेल रत्न पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन नहीं जा सके थे। आखिरकार, अब इसे प्राप्त करने से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है क्योंकि हम कुछ महीनों से खेल से दूर थे।’
एक बार जब टूर पर वापस आ जाएंगे तो हमें कोई नहीं रोक सकता – सात्विक
सात्विक ने कहा, ‘यह हमें वापसी करने और आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। यह काफी कठिन है, ओलम्पिक के बाद बहुत सी चीजें हुई हैं। यह जीवन का हिस्सा है, लेकिन चीजें वापस पटरी पर आ जाएंगी और यह सिर्फ एक बुरा दौर है। चिराग कुछ दिनों के लिए चोटिल हो गया था, मैं कुछ दिनों से बीमार था। हमने ऑल इंग्लैंड खेला, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। यह सिर्फ समय की बात है, एक बार जब हम टूर पर वापस आ जाएंगे तो हमें कोई नहीं रोक सकता।’
पिछले एक वर्ष से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है यह जोड़ी
वस्तुतः यह जोड़ी पिछले एक वर्ष से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में सात्विक और चिराग का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण वे बीते दिनों सुदीरमन कप से हट गए।
गौरतलब है कि सात्विक व चिराग ने 2022 एशियाई, राष्ट्रमंडल खेलों और 2023 एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। साथ ही बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 खिताब जीतने वाली उनकी एकमात्र भारतीय जोड़ी थी।
