डब्ल्यूटीसी फाइनल : 217 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, पेसर जैमिसन ने किए 5 शिकार
साउथैम्पटन, 20 जून। द रोज बाउल स्टेडियम में पहले दो दिनों तक बारिश का वर्चस्व दिखने के बाद रविवार को कीवी पेसरों का जलवा दिखा, जिन्होंने पिच की तेजी और उछाल का फायदा उठाते हुए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन दूसरे सत्र की शुरुआत में ही टीम इंडिया को 92.1 ओवरों में 217 रनों पर ही समेट दिया।
देखा जाए तो नम मौसम के बीच चार पेसरों को लेकर उतरने का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का फैसला सही साबित हुआ क्योंकि सभी 10 विकेट उन्हीं के नाम रहे। ऑकलैंड के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज काइल एलेक्स जैमिसन ने आक्रमण की अगुआई की और 22 ओवरों में सिर्फ 31 रन देकर पांच शिकार कर लिए। उनके अलावा अनुभवी ट्रेंट बोल्ट (2-47) व नील वेगनर (2-40) ने आपस में चार विकेट बांटे जबकि टिम साउदी को 64 पर एक सफलता मिली।
भारत का एक भी बल्लेबाज 50 तक नहीं पहुंच सका
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (49 रन, 117 गेंद, पांच चौके) जहां सर्वोच्च स्कोरर रहे वहीं कप्तान के तौर पर 61वें टेस्ट के साथ नया भारतीय रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली ने 44 रन (132 गेंद, एक चौका) बनाए। उनके अलावा ओपनरद्वय रोहित शर्मा (34 रन, 68 गेंद, छह चौके) व शुभमन गिल (28 रन, 64 गेंद, तीन चौके) के बाद पुछल्लों – रविचंद्रन अश्विन (22 रन, 27 गेंद, तीन चौके) और रवींद्र जडेजा (15 रन,53 गेंद, दो चौके) ने दहाई की संख्या पार की।
भारतीय पारी में दो अर्धशतकीय साझेदारियां
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि भारतीय पारी के दौरान सिर्फ दो अर्धशतकीय साझेदारियां दिखीं। पहले दिन का पूरा खेल बारिश से धुलने के बाद शनिवार को संभव हुए 64.4 ओवरों के खेल के दौरान रोहित व शुभमन के बीच पहले विकेट पर 20.1 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी हुई थी, जो सर्वोच्च साबित हुई।
मैच के तीसरे दिन 3-146 से विराट और रहाणे ने भारतीय पारी आगे बढ़ाई तो उनके बीच 58 रनों की भागीदारी हो चुकी थी। लेकिन यह साझेदारी सिर्फ तीन रनों की वृद्धि पर टूट गयी। जैमिसन ने कोहली को पगबाधा कर दिन का अपना पहला शिकार किया। उन्होंने शनिवार को रोहित शर्मा को भी लौटाया था। यानी पारी की दूसरी सर्वोच्च भागीदारी 61 रनों की रही।
अंतिम 5 विकेट 35 रनों की वृद्धि पर गिरे
रहाणे ने मामला संभालने की कोशिश की, लेकिन ऋषभ पंत (4) के रूप में 156 पर आधी टीम के लौटने के बाद उनका धैर्य भी जाता रहा और वह वेगनर की गेंद पर सक्वायर लेग में टॉम लाथम को कैच थमा बैठे (6-182)। इसके बाद तो लाइन लग गई और अंतिम पांच विकेट सिर्फ 35 रनों की वृद्धि पर गिर गए।
अजिंक्य लौटे तो पारी का 79वां ओवर चल रहा था। न्यूजीलैंड ने दो ओवर बाद ही दूसरी नई गेंद ली। हालांकि जडेजा व अश्विन ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन लंच (7-211) से तीन ओवर पहले अश्विन को साउदी ने चलता कर दिया। दूसरे सत्र में सिर्फ 19 गेंदों पर भारतीय पारी सिमट गई।
जडेजा अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जो बोल्ट के दूसरे शिकार बने। उनके पहले ईशांत शर्मा (4) व जसप्रीत बुमराह (0) को भी लौटाने वाले जैमिसन ने पारी में पांचवीं बार पांच या ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। भारत के अन्य बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (8) दूसरे दिन आउट हुए थे जबकि मो. शमी चार रन बनाकर नाबाद लौटे।
अंतिम समाचार मिलने तक न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवरों में बिना क्षति 19 रन बनाए थे, तभी बारिश फिर आ धमकी और खेल रोकना पड़ा था।