महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 2-3 जुलाई को, एकनाथ शिंदे साबित करेंगे बहुमत
मुंबई, 30 जून। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण करने के बाद गुरुवार की रात यहां कैबिनेट की पहली बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने दो और तीन जुलाई को विधानसभा सत्र का विशेष सत्र आहूत करने की घोषणा की। इस दौरान बहुमत परीक्षण और नए स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।
भाजपा विधायक शुक्रवार शाम पांच बजे करेंगे बैठक
विधानसभा अध्यक्ष चुनाव से पहले महाराष्ट्र बीजेपी विधायक शुक्रवार शाम पांच बजे मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में बैठक करेंगे।
आरे कॉलोनी में शिफ्ट होगा मेट्रो कार शेड : फडणवीस
कैबिनेट की पहली बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के महाधिवक्ता को निर्देश दिया है कि मेट्रो कार शेड को वापस आरे कॉलोनी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस संबंध में कानूनी टीम से सरकार का पक्ष कोर्ट के सामने पेश करने के लिए कहा गया है। इससे पहले उद्धव सरकार ने इसे कांजुरमार्ग में स्थानांतरित कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फडणवीस ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जलयुक्त सीवर योजना को फिर से शुरू करने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव लाया जाए।
दीपक केसरकर बोले – शिंदे को सीएम बनाकर बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाया
इस बीच शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हिन्दुत्व को मानने वाली दो पार्टियां अलग हो गई थी, आज फिर से साथ जुड़ गई हैं। केसरकर ने कहा, ‘हमारे 50 साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है। वो चाहते थे कि शिंदे साहब को एक बार मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए और भाजपा ने इस फैसले को स्वीकार किया। 106 विधायक होने के बावजूद बीजेपी ने (एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का) यह फैसला लिया। इसका मतलब है कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है।’