1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. सपा सांसद रामजीलाल ने सभापति से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, बोले – ‘राणा सांगा पर टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगूंगा’
सपा सांसद रामजीलाल ने सभापति से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, बोले – ‘राणा सांगा पर टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगूंगा’

सपा सांसद रामजीलाल ने सभापति से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, बोले – ‘राणा सांगा पर टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगूंगा’

0
Social Share

नई दिल्ली, 27 मार्च। राणा सांगा पर टिप्पणी से विवादों में फंसे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सभापति जगदीप धनखड़ से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं सपा सांसद के घर पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाता जाता रहा है और सपा ने ईद के बाद पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। साथ ही सपा सांसद ने राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता।

राणा सांगा ने लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था

करणी सेना के सदस्यों द्वारा सांसद के आवास पर कथित तौर पर किए गए हमले के एक दिन रामजीलाल सुमन ने कहा, ‘मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा, मुझे अगले जन्म का पता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा। राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था।’

रामजीलाल ने कहा, ‘राणा सांगा को ये गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे। ये समझौता हुआ था कि राणा सांगा आगरा पर हमला करेंगे। जब उनका समझौता टूट गया तो फतेहपुर सीकरी में उनका युद्ध हुआ। राणा सांगा ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन हार गए। ये इतिहास है, इसे कौन नकार सकता है?’

परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते थे हमलावर

सुमन ने यह भी कहा कि हमलावरों का इरादा उनके परिवार को नुकसान पहुंचाना था। उन्होंने कहा, ‘मैंने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। मुझे सुरक्षा चाहिए। मैंने उन्हें बताया कि 22 मार्च से सोशल मीडिया के जरिए धमकियां दी जा रही थीं और कल वे बुलडोजर लेकर मेरे घर आ गए। ये जानलेवा हमला था। उन्होंने सभी शीशे तोड़ दिए, कॉलोनी में कारें तोड़ दीं… उनका इरादा मेरे परिवार को नष्ट करना था।’

दरअसल, बीते दिनों सपा सांसद ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि राणा सांगा एक गद्दार था, जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को लाया था। राणा सांगा या संग्राम सिंह प्रथम 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

रामजीलाल की इस टिप्पणी से नाराज करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हरीपर्वत चौराहे के पास स्थित सांसद के घर में तोड़फोड़ की। घर के बाहर खड़ी कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, कुर्सियां तोड़ दीं और घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

आगरा पुलिस ने दर्ज की FIR

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भीड़ से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि भीड़ पॉश इलाके में उत्पात मचा रही है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। आगरा पुलिस ने सांसद के आवास पर हमला होने के एक दिन बाद गुरुवार को अज्ञात भीड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

करणी सेना ने भी दी तहरीर

वहीं, बढ़ते विवाद के बीच करणी सेना ने भी गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इसी क्रम में करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने कहा कि इस टिप्पणी से मुगलों को हराने वाले नायक का अपमान हुआ है। उन्होंने सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की है।

ईद के बाद प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी सपा

इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, हम सरकार को हिला देंगे… यदि रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई काररवाई नहीं की गई तो ईद के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। सामंतवादी ताकतों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। क्या रामजीलाल सुमन की जगह उनके समाज का कोई होता तो वे हमला करते? रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करना पूरे दलित समाज पर हमला है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code