कोलकाता टेस्ट : बुमराह एंड कम्पनी के सामने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रनों पर सिमटी
कोलकाता, 14 नवम्बर। दुनिया के तीव्रतम पेसरों में शुमार जसप्रीत बुमराह (5-27) की अगुआई में गेंदबाजों ने शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स में ऐसा जलवा बिखेरा कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 ओवरों में 159 रनों पर ही जा सिमटी। टीम इंडिया ने तीसरे सत्र के बचे समय में एक विकेट पर 37 रन बनाने के साथ दो मैचों की सीरीज के प्रथम टेस्ट का शुरुआती दिन समाप्त किया।
Stumps on Day 1!
An entertaining day of Test cricket comes to an end 🙌
KL Rahul and Washington Sundar will resume proceedings tomorrow as #TeamIndia trail by 1⃣2⃣2⃣ runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0eqZo73x9J
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
हालांकि सतर्क शुरुआत करने वाले भारत को भी जल्द ही पहला झटका लगा, जब ओपनर यशस्वी जायसवाल (12 रन, 27 गेंद, तीन चौके) सातवें ओवर में 18 के योग पर मार्को यान्सेन ने बोल्ड कर दिया। फिलहाल खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय से पहले 20 ओवरों में स्टंप्स उखाड़े गए तो लोकेश राहुल (नाबाद 13 रन, 59 गेंद, दो चौके) के साथ रात्रिप्रहरी के रूप में वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद छह रन, 38 गेंद) क्रीज पर मौजूद थे।
102 रनों की वृदधि पर प्रोटियाज ने गंवा दिए सभी 10 विकेट
इसमें कोई शक नहीं कि सिक्के की उछाल जीतने वाले प्रोटियाज की शुरुआत संतोषजनक थी, जब ओरपनरद्वय एडेन मारक्रम (31 रन, 48 गेंद, 54 मिनट, एक छक्का, पांच चौक) और रियान रिकेल्टन (23 रन, 22 गेंद, 46 मिनट, चार चौके) ने 57 रनों की भागीदारी कर दी। लेकिन बुमराह ने 11वें ओवर में रिकेल्टन को बोल्ड कर यह भागीदारी तोड़ी और अपने अगले ओवर में मारक्रम को भी विकेट के पीछे पंत से कैच कराया तो लाइन ही लग गई। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 102 रनों की वृद्धि पर सभी 10 मेहमान बल्लेबाज लौट गए।
𝘽𝙤𝙬𝙡𝙞𝙣𝙜 𝘽𝙡𝙞𝙩𝙯 🔥
Jasprit Bumrah was on a roll at the Eden Gardens ⚡️
Watch his outstanding spell ▶️ https://t.co/If1vSkt7ec#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/01QZZn3d0w
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
बुमराह ने 16वीं बार दिखाया पंजा, कुलदीप-सिराज ने बांटे 4 विकेट
करिअर का 51वां टेस्ट खेल रहे अहमदाबाद के 31 वर्षीय सुपरफास्ट गेंदबाज बुमराह ने पारी में 16वीं बार पांच विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा टिकने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने ओपनरों को लौटाने के अलावा टोनी डि जोर्जी (24 रन, 55 गेंद, 71 मिनट, एक छक्का, एक चौका) को पगबाधा किया और चाय (8-154) के तत्काल बाद अपने एक ही ओवर में साइमन हार्मर (पांच) व केशव महाराज (0) को पैवेलियन लौटाकर पांच विकेट पूरे करने के साथ मेहमान पारी समाप्त की।
बुमराह को वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (2-36) और पेसर मोहम्मद सिराज (2-47) का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने आपस में चार विकेट बांटे। इनमें कुलदीप ने मेहमान कप्तान कप्तान तेम्बा बावुमा (तीन रन) को लंच (3-105) से पहले लौटाया तो 20 का आंकड़ा पार करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज वियान मुल्डर (24 रन, 51 गेंद, 81 मिनट, तीन चौके) को दूसरे सत्र में पगबाधा किया, जिन्होंने टोनी डि जोर्जी के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रनों की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी की थी।
🎥 A glimpse of Jasprit Bumrah's Eden Gardens masterclass! |/ 🙌
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/dmkaVZXRIk
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
शुरुआती छह ओवरों में 34 रन खर्च करने वाले सिराज ने अपने 10वें ओवर में शानदार दोहरी सफलता के साथ दक्षिण अफ्रीका के निचले मध्यक्रम को ध्वस्त किया। उन्होंने चार गेंदों के अंतराल पर काइल वेरेन (16) और मार्को यान्सेन (0) को आउट किया। चाय से ठीक पहले वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल (1-21) ने कॉर्बिन बॉश (तीन रन) को पगबाधा किया तो बुमराह ने तीसरे सत्र की शुरुआत में मेहमान पारी खत्म की।
मेजबानों को यशस्वी के रूप में पहला झटका लगा
भारतीय पारी की बात करें तो भारत को इकलौता झटका यशस्वी जायसवाल के आउट होने से लगा, जो तीन चौके जड़ने के बाद यान्सेन की ऑफ स्टंप के करीब की गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटों पर खेल गए। दूसरे छोर से पारी की शुरुआत में अति रक्षात्मक रवैया अपनाने वाले लोकेश राहुल ने मुल्डर के खिलाफ कवर और मिड ऑफ के बीच शानदार ड्राइव से चौके बटोरे।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया
हालांकि दक्षिण अफ्रीकी पेसरों ने भी शानदार लाइन लेंग्थ से गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। केशव महाराज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से लोकेश राहुल को थोड़ा परेशान किया और गेंद कुछ मौकों पर उनके बल्ले और विकेट के बेहद करीब से निकली। यही हाल सुंदर का भी रहा, लेकिन दोनों बल्लेबाज अपना विकेट बचाने में सफल रहे।
भारतीय टीम 13 वर्षों बाद 4 स्पिनरों को लेकर उतरी
भारतीय टीम 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट के बाद पहली बार चार स्पिनरों को लेकर मैदान में उतरी। इसके उलट दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ दो स्पिनरों को एकादश में शामिल किया। टीम को कैगिसो रबाडा के चोटिल होने से झटका लगा और उनकी जगह तेज गेंदबाज कोर्बिन बॉश को मौका मिला।
