कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : सोनू ने जड़ा विस्फोटक शतक, हृदय प्रकाश एकादश फाइनल में, पराड़कर एकादश से खिताबी टक्कर
वाराणसी, 30 दिसम्बर। ‘प्लेयर आफ द मैच’ सोनू ने मंगलवार को यहां 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में विस्फोटक शतक (नाबाद 133 रन 59 गेंद, दो छक्के, 23 चौके) जड़ा और उनकी टीम हृदय प्रकाश एकादश ने ग्रुप ‘बी’ के अंतिम लीग मैच में गर्दे एकादश को 152 रनों की करारी शिकस्त देने के साथ फाइनल में प्रवेश किया, जहां बुधवार को उसकी पराड़कर एकादश से खिताबी टक्कर होगी।
ग्रुप बी के अंतिम लीग मैच में गर्दे एकादश की 152 रनों से करारी हार
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक आनंद चंदोला खेल महोत्सव की पहली स्पर्धा में डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए, जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर था। दुरूह लक्ष्य के सामने गर्दे एकादश 16.1 ओवरों में 90 रनों के स्कोर पर ही बिखर गई।
सोनू व इरफान ने तीसरे विकेट पर जोड़े 123 रन
पराड़कर एकादश की पारी में सोनू ने न सिर्फ मौजूदा संस्करण का पहला शतक जमाया वरन सलामी जोड़ीदार अमित मिश्र (31 रन, 20 गेंद, चार चौके) के साथ 79 रन जोड़ने के बाद इरफान (43 रन, 30 गेंद, छह चौके) संग तीसरे विकेट पर 123 रनों की बहुमूल्य शतकीय साझेदारी से टीम को ढाई सौ के करीब पहुंचा दिया। आशीष शुक्ल, पंकज चौबे और वरुण उपाध्याय ने आपस में तीन विकेट बांटे।
वहीं गर्दे एकादश के लिए श्रीमान अतिरिक्त का अंशदान सर्वाधिक 29 रनों का रहा। बल्लेबाजों में दीपक राय (21 रन, तीन चौके) व आशीष शुक्ल (12 रन, दो चौके) दहाई में पहुंच सके। कप्तान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि शंकर चतुर्वेदी को दो, इरफान, जमील, नीरज, सोनू और अमित को एक-एक सफलता मिली। हेमंत राय और मनोहर लाल ने मैच में अम्पायरिंग की जबकि विपिन कुमार ने स्कोरिंग की।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल पुरस्कार वितरण समरोह के मुख्य अतिथि
खेल आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर के अनुसार बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे से फाइनल खेला जाएगा। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल अपराह्न तीन बजे प्रस्तावित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
