सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा पहुंचीं, राजस्थान से दो भाजपा नेता भी निर्विरोध निर्वाचित
जयपुर, 20 फरवरी। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
भाजपा से चुन्नी लाल व मदन राठौड़ निर्वाचित
विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव – 2024 के लिए तीन सीटों पर तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया एवं मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया।
उल्लेखनीय है राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य में तीन सीटों के लिए चुनाव होना था और तीन उम्मीदवारों ने ही पर्चा भरा था । चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिए जाने पर तीनों उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को होना था।
राजस्थान से राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेन्द्र सिंह (भाजपा) का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है। एक रिक्त सीट पर चुनाव हुआ है क्योंकि भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर में सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं ।इस निर्वाचन के साथ कांग्रेस के छह और भाजपा के चार सांसद हो जाएंगे।
इस बीच सोनिया गांधी जी के राज्यसभा हेतु निर्वाचन का प्रमाण पत्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लिया। वहीं भाजपा के गरासिया व राठौड़ अपना निर्वाचन प्रमाणपत्र लेने खुद पहुंचे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सोनिया गांधी के राज्यसभा में निर्वाचन से राजस्थान की आवाज मजबूत होगी एवं विपक्ष को एक नई ऊर्जा मिलेगी।’ डोटासरा व सचिन पायलट ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के दोनों उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,’राजस्थान से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 में भाजपा उम्मीदवार चुन्नीलाल गरासिया एवं मदन राठौड़ को निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं और दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’