Sonali Phogat Death: गोवा पुलिस की तफ्तीश जारी, हिसार फार्म हाउस के लीज डीड की सत्यता की होगी जांच
नई दिल्ली, 1 सितंबर। भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मौत मामले की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। इस बीच गोवा पुलिस की तफ्तीश और तेज हो गई है। हरियाणा में सोनाली फोगाट के फार्म हाउस की तलाशी के बाद लीज डीड की सत्यता की जांच के लिए गोवा पुलिस तहसील जा सकती है। आरोप है कि सुधीर सांगवान ने फार्म हाउस के कागजात अपने नाम से तैयार करवा लिए थे। इसके अलावा सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच करने के लिए हिसार पहुंची गोवा पुलिस आज हिसार के ही संत नगर स्थित फोगाट के मकान और दुकानों में जांच पड़ताल करेगी।
- दस्तावेजों की सत्यता की जांच जारी
हरियाणा में गोवा पुलिस की टीम तहसील जाकर उन दस्तावेजों की सत्यता की जांच भी करेगी, जिन्हें सोनाली फोगाट के परिवार ने गोआ पुलिस को सौपें हैं। परिवार का दावा है कि सुधीर सांगवान ने हिसार वाले फार्म हाउस को लेकर 20 साल की लीज डीड अपने नाम पर तैयार कराई हुई थी। इससे पहले बुधवार को गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पहुंची थी और वहां परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के अलावा फार्म हाउस के चप्पे-चप्पे की छानबीन की थी।
- रस्म पगड़ी का कार्यक्रम
इसके अलावा आज सोनाली फोगाट के परिवार वालों ने फार्महाउस में रस्म पगड़ी का कार्यक्रम रखा हुआ है। गौरतलब है कि हरियाणा बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा (Goa) में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था. गोवा पुलिस ने कुर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स और संदिग्ध ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को भी दबोचा था।