1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी व्यर्थ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई एक दिनी सीरीज
स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी व्यर्थ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई एक दिनी सीरीज

स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी व्यर्थ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई एक दिनी सीरीज

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को रनों की खूब बारिश हुई और इसमें कोई शक नहीं कि बेथ मूनी (138 रन, 75 गेंद, एक छक्का, 23 चौके) के तूफानी शतक का जवाब देने के लिए स्मृति मंधाना (125 रन, 63 गेंद, पांच छक्के, 17 चौके) ने विद्युतीय सैकड़े से अपने भरसक पूरी कोशिश की। लेकिन अंत में मंधाना का प्रयास व्यर्थ साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम एक दिनी क्रिकेट में 43 रनों की पराजय के चलते भारतीय महिलाओं ने सीरीज 1-2 से गंवा दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपनी 11वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत ली।

बेथ मूनी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मूनी की तूफानी पारी की बदौलत 47.5 ओवरों में 412 रनों पर ऑलआउट होकर अपने रिकॉर्ड वनडे स्कोर की बराबरी की। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इस क्रम में उसने पिछले वर्ष ब्रिस्बेन में बनाए गए आठ विकेट पर 371 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

मंधाना व हरमनप्रीत के बीच 121 रनों की साझेदारी 

जवाबी काररवाई में मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 35 गेंद, आठ चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई तो दीप्ति शर्मा (72 रन, 58 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने भी आक्रामक पारी खेली। लेकिन लक्ष्य कुछ ज्यादा ही बड़ा था और मेहमान गेंदबाजों ने मेजबान दल को 47 ओवरों में 369 रनों ऑलआउट करके सीरीज अपने नाम कर ली।

स्कोर कार्ड

यदि भारतीय टीम सफल हो जाती तो वह सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देती। यह रिकॉर्ड अभी श्रीलंका के नाम है, जिसने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 302 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था। पूरे मैच में दनादन बाउंड्री लगी, जिसमें भारत ने 60 चौके और पांच छक्के खाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 39 चौके और सात छक्के लगने दिए। अंत में यही निर्णायक साबित हुआ।

मंधाना ने तीव्रतम शतक का भारतीय रिकॉर्ड बनाया

‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मंधाना ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार फॉर्म जारी रखी और 50 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो वनडे में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया तीव्रतम शतक था। इस तरह उन्होंने 70 गेंदों पर शतक का अपना पिछला रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी भी बन गईं।

तीव्रतम शतक के मामले में मेग लेनिंग के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचीं स्मृति

मंधाना ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक बनाया था, जिससे वह सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code