स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी व्यर्थ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई एक दिनी सीरीज
नई दिल्ली, 20 सितम्बर। अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को रनों की खूब बारिश हुई और इसमें कोई शक नहीं कि बेथ मूनी (138 रन, 75 गेंद, एक छक्का, 23 चौके) के तूफानी शतक का जवाब देने के लिए स्मृति मंधाना (125 रन, 63 गेंद, पांच छक्के, 17 चौके) ने विद्युतीय सैकड़े से अपने भरसक पूरी कोशिश की। लेकिन अंत में मंधाना का प्रयास व्यर्थ साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम एक दिनी क्रिकेट में 43 रनों की पराजय के चलते भारतीय महिलाओं ने सीरीज 1-2 से गंवा दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपनी 11वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत ली।
A spirited and solid show with the bat from #TeamIndia 👍 👍
But it was Australia who won the third ODI by 43 runs to win the series!
Scorecard ▶️ https://t.co/epqQHJ5BA5#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zVnF6WzysR
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
बेथ मूनी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मूनी की तूफानी पारी की बदौलत 47.5 ओवरों में 412 रनों पर ऑलआउट होकर अपने रिकॉर्ड वनडे स्कोर की बराबरी की। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इस क्रम में उसने पिछले वर्ष ब्रिस्बेन में बनाए गए आठ विकेट पर 371 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

मंधाना व हरमनप्रीत के बीच 121 रनों की साझेदारी
जवाबी काररवाई में मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 35 गेंद, आठ चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई तो दीप्ति शर्मा (72 रन, 58 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने भी आक्रामक पारी खेली। लेकिन लक्ष्य कुछ ज्यादा ही बड़ा था और मेहमान गेंदबाजों ने मेजबान दल को 47 ओवरों में 369 रनों ऑलआउट करके सीरीज अपने नाम कर ली।

यदि भारतीय टीम सफल हो जाती तो वह सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देती। यह रिकॉर्ड अभी श्रीलंका के नाम है, जिसने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 302 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था। पूरे मैच में दनादन बाउंड्री लगी, जिसमें भारत ने 60 चौके और पांच छक्के खाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 39 चौके और सात छक्के लगने दिए। अंत में यही निर्णायक साबित हुआ।
3⃣ Matches
3⃣0⃣0⃣ Runs
2⃣ Hundreds
1⃣ Fifty#TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana put on a dominating performance the bat and bagged the Player of the Series award. 🙌 🙌#INDvAUS | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3uBhVLJXh2— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
मंधाना ने तीव्रतम शतक का भारतीय रिकॉर्ड बनाया
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मंधाना ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार फॉर्म जारी रखी और 50 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो वनडे में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया तीव्रतम शतक था। इस तरह उन्होंने 70 गेंदों पर शतक का अपना पिछला रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी भी बन गईं।
Beth Mooney and Smriti Mandhana hit the perfect form before the #CWC25, starting on September 30 👏#INDvAUS report ✍️: https://t.co/z6kJIRHhJB pic.twitter.com/utzYKJX2v0
— ICC (@ICC) September 20, 2025
तीव्रतम शतक के मामले में मेग लेनिंग के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचीं स्मृति
मंधाना ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक बनाया था, जिससे वह सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।
