भारत में कोरोना संकट : लगातार दूसरे दिन सक्रिय मामलों में मामूली बढ़ोतरी, 9,216 नए संक्रमित
नई दिल्ली, 3 दिसंबर। दुनिया के अन्य कई देशों की भांति भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक से बढ़ी चिंताओं के बीच नए संक्रमितों की संख्या जहां 10 हजार के करीब 9,216 दर्ज की गई वहीं दिनभर में 8,612 रोगी स्वस्थ हुए जबकि केरल के 254 बैकलॉग सहित कुल 391 मौतें दर्शाई गईं। यानी बैकलॉग छोड़ दें तो दो दिसंबर को 137 मौतें हुईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
देश में 99,976 इलाजरत मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार दूसरे दिन एक्टिव केस में 213 का मामूली वृद्धि दर्ज की गई। गुरुवार तक 0.29 प्रतिशत की दर से देश में एक लाख से कम कुल 99,976 इलाजरत मरीज थे। स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.35 प्रतिशत है जबकि 1.36 प्रतिशत मृत्यु दर के हिसाब से अब तक 4.70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत है, जो पिछले 60 दिनों से दो प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.84 प्रतिशत है, जो पिछले 19 दिनों से एक प्रतिशत से कम है।
125.75 से ज्यादा लोगों की टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 321 दिनों में 125.75 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें गुरुवार को 73.67 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज ली। दूसरी तरफ दो दिसंबर तक 64.46 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 2 दिसंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 9,216
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 8,612
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 391 (इनमें केरल का 254 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,46,15,757
अब तक कुल स्वस्थ : 3,40,45,666
रिकवरी दर : 98.35%
अब तक कुल मौतें : 4,70,115
मृत्यु दर : 1.36%
इलाजरत मरीज : 99,976 (दैनिक वृद्धि 213)
सक्रियता दर : 0.29%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 73,67,230
321 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,25,75,05,514
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 11,57,156
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 64,46,68,082.