1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. केपटाउन टेस्ट : न्यूलैंड्स में सिराज का कहर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रनों पर बिखरी
केपटाउन टेस्ट : न्यूलैंड्स में सिराज का कहर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रनों पर बिखरी

केपटाउन टेस्ट : न्यूलैंड्स में सिराज का कहर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रनों पर बिखरी

0
Social Share

केपटाउन, 3 जनवरी। टेस्ट सीरीज में बराबरी के लिए उतरी टीम इंडिया के दमदार पेसर मो सिराज ने बुधवार को यहां न्यूलैंड्स ग्राउंड पर ऐसा कहर (9-3-15-6) बरपाया कि दूसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लंच के पहले ही 23.2 ओवरों में सिर्फ 55 रनों पर बिखर गई।

टेस्ट इतिहास में भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का यह जहां न्यूनतम स्कोर था वहीं दक्षिण अफ्रीका को भी 1932 से अपने न्यूनतम स्कोर का सामना करना पड़ा। मेजबान पारी सिमटने के साथ ही निर्धारित समय से पहले ही लंच ले लिया गया।

भारत ने 10वें ओवर में पार किया मेजबानों का स्कोर

दूसरे सत्र में जब भारत ने पारी शुरू की तो यशस्वी जायसवाल (0) का विकेट तीसरे ओवर में 17 रनों पर ही गिर गया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (39 रन, 50 गेंद, सात चौके) और शुभमन गिल ने 9.4 ओवरों में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पार कर लिया। इसी क्रम में शुभमन ने एक हजार टेस्ट रन भी पूर कर लिए।

स्कोर कार्ड

हालांकि गिल के साथ 55 रनों की साझेदारी करने के साथ रोहित को नांद्रे बर्गर ने गली में मार्को यानसन से कैच करा दिया। लेकिन भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 101 रन पूरे कर लिए थे। उस वक्त गिल 32 व विराट कोहली 16 रन बना कर खेल रहे थे।

सिराज (9-3-15-6) ने किया करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

फिलहाल हैदराबाद के 29 वर्षीय पेसर सिराज की बात करें तो उन्होंने नौ ओवरों के अपने पहले स्पैल में ही 15 रन देकर छह बल्लेबाजों को लौटाते हुए करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिया। उनके पिच से हासिल किए गए असमान उछाल और मूवमेंट से निबटने में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज असफल रहे।

करिअर का 23वां टेस्ट खेल रहे सिराज अब 41 पारियों में 67 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने एक पारी में तीसरी बार पांच या ज्यादा विकेट लिए हैं। सिराज से पहले देश के 92 वर्ष के टेस्ट इतिहास में ऐसा शानदार प्रदर्शन वामहस्त स्पिनर मनिंदर सिंह के नाम है, जिन्होंने 1986-87 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ लंच से पहले पांच विकेट झटकने की उपलब्धि हासिल की थी।

सिर्फ काइल वेरेन व बेडिंघम ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके

देखा जाए तो उमस भरी सुबह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को सिराज की तेजी, स्विंग और सीम मूवमेंट का सामना करने में परेशानी हुई और देखते ही देखते विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। सिर्फ काइल वेरेन (15 रन, 30 गेंद, एक चौका) और डेविड बेडिघंम (12 रन, 17 गेंद, दो चौके) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके। सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह (2-25) और मुकेश कुमार (0-2) ने आपस में शेष चार विकेट बांटे। मुकेश कुमार को भारतीय एकादश में शार्दुल ठाकुर का स्थान दिया गया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code