जापान ओपन : सिंधु की पहले दौर में चुनौती टूटी, लक्ष्य की आसान जीत, सात्विक-चिराग भी आगे बढ़े
टोक्यो, 16 जुलाई। भारत की शीर्ष महिला शटलर और दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु यहां जापान ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गईं। वहीं पुरुष एकल में लक्ष्य सेन आसान जीत से आगे बढ़े तो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी भी राउंड-16 में पहुंच गई।
Tough tests on the Tokyo horizon for our Indian shuttlers, who will be looking to seal Japan Open 2025 quarter-final berths across the board! 🇮🇳🏸
🗓️Day 3 – July 17
#BadmintonIndonesia #TokyoOpen2025 pic.twitter.com/qRvNzfxuXS
— BAI Media (@BAI_Media) July 16, 2025
सिंधु की इस वर्ष लगातार पांचवीं बार पहले ही दौर में शिकस्त
टोक्यो मेट्रोपोलिटन जिम्नेजियम के कोर्ट एक पर दिन का छठा मैच खेलने उतरीं पूर्व विश्व चैम्पियन 30 वर्षीया सिंधु को 9.50 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में कोरिया की सिम यू जिन के हाथों 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस वर्ष पांचवां अवसर है, जब सिंधु पहले दौर की बाधा पार नहीं कर पाई।
Former world champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 goes up against Sim Yu Jin 🇰🇷.#BWFWorldTour #JapanOpen2025 pic.twitter.com/gQTUi2seIl
— BWF (@bwfmedia) July 16, 2025
कोरियाई खिलाड़ी सिम की सिंधु पर पहली जीत
विश्व रैंकिंग में 16वें क्रम पर जा खिसकीं सिंधु ने 38 मिनट तक चले मैच के पहले गेम में थोड़ी चुनौती पेश की, लेकिन इस बीच उन्होंने काफी गलतियां भी की, जिसका फायदा उठाकर सिम यह गेम जीतने में सफल रहीं। सिंधु दूसरे गेम में भी जल्द ही 1-6 से पीछे हो गईं। वह हालांकि स्कोर 11-11 से बराबर करने में कामयाब रहीं, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने आसानी से बढ़त बनाकर सीधे गेमों में मैच अपने नाम कर लिया। सिम की भारतीय दिग्गज के खिलाफ उनके करिअर की यह पहली जीत थी।
Rankireddy/Shetty 🇮🇳 take to the court against Kang/Ki 🇰🇷.#BWFWorldTour #JapanOpen2025 pic.twitter.com/iQ2yYl0685
— BWF (@bwfmedia) July 16, 2025
सात्विक व चिराग ने जीत के साथ किया आगाज
इससे पहले कोर्ट नंबर पर ही पुरुष युगल में मौजूदा विश्व नंबर 15 सात्विक व चिराग ने कांग मिन ह्युक और किम डोंग जू की कोरियाई जोड़ी को 42 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया। पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय जोड़ी को हालांकि लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा और कोरिया के खिलाड़ियों में पहले गेम में उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की। लेकिन सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में शुरू से ही दबदबा बना कर रखा और आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया। चिराग व रंकीरेड्डी की गुरुवार को लिआंग वेई केंग व वांग चांग की पांचवीं सीड चीनी जोड़ी से टक्कर होगी।
On to the Next Round 🇯🇵 🔥
Lakshya Sen and Satwik-Chirag are through to the Round-of-16 at the Japan Open 2025 with solid straight-game wins! 🏸
Sen to face home favourite Kodai Naraoka next.#JapanOpen2025 pic.twitter.com/TbVKcE75WX
— BAI Media (@BAI_Media) July 16, 2025
लक्ष्य सेन ने भी हासिल की जीत
इस बीच पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने कोर्ट नंबर तीन पर शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के वांग झेंग जिंग को 43 मिनट में 21-11, 21-18 से हराया। विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर के शटलर लक्ष्य ने पहले गेम में पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और 11-2 की बढ़त बना ली और फिर बिना किसी परेशानी के गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में जिंग ने चुनौती पेश की, लेकिन लक्ष्य ने शुरुआती लय का फायदा उठाते हुए बढ़त बनाए रखी और सीधे गेमों में मैच जीत लिया। अब उनका सामना सातवें वरीय जापानी कोडाई नाराओका से होगा।
महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय दूसरे दौर में
इस बीच महिला एकल में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली है। विश्व रैंकिंग में 42वें नंबर की शटलर अनुपमा ने कोर्ट नंबर तीन पर 18 वर्षीया हमवतन रक्षिता श्री संतोष रामराज को एक घंटा 11 मिनट तक खिंचे मैराथन संघर्ष में 21-15, 18-21,21-18 से शिकस्त दी। अनुपमा को अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए विश्व नंबर दो चीनी स्टार वांग झी यी की कड़ी चुनौती झेलनी पड़ेगी।
