मलेशिया ओपन : सिंधु और सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य व आयुष की हार से पुरुष एकल में चुनौती खत्म
कुआलालम्पुर, 8 जनवरी। भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु ने यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में लगातार दूसरे दिन श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और खुद से ऊंची रैंकिंग वाली जापानी प्रतिद्वंद्वी टोमोका मियाजाकी को हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
उधर पुरुष युगल में वर्ष 2024 के उपजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की विश्व नंबर तीन जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंच गई। लेकिन पुरुष एकल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन व आयुष शेट्टी की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
Off to the QFs, PV on a super start 🔛#malaysiaopen pic.twitter.com/lRCM01L3Ur
— BAI Media (@BAI_Media) January 8, 2026
मियाजाकी को सिंधु ने सिर्फ 33 मिनट में पार लगाया
चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रहीं पूर्व विश्व चैम्पियन 30 वर्षीय सिंधु ने एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर दिन के छठे मैच में आठवीं वरीयता प्राप्त मियाजाकी को 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया और जापानी किशोरी के खिलाफ अपना करिअर रिकॉर्ड 2-1 कर लिया।
अब तीसरी सीड जापानी अकाने यामागुची से होगी मुलाकात
विश्व नंबर 18 सिंधु का सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अब तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की ही अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने एक अन्य मैच में चीन की गाओ फांग जी को 21-11, 4-21, 21-17 से शिकस्त दी।
Brothers of Destruction into the QFs 🤩⚡️#MalaysiaOpen pic.twitter.com/njjQd7HLqA
— BAI Media (@BAI_Media) January 8, 2026
चिराग-सात्विक को कोर्ट 2 पर खर्च करने पर 39 मिनट
उधर पिछले वर्ष विश्व चैम्पियनशिप में दूसरा कांस्य पदक जीतने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी कोर्ट नंबर दो पर मलेशिया के जुनैदी आरिफ व रॉय किंग याप को 39 मिनट में 21-18 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 4-0 कर लेने वाले तीसरे वरीय सात्विक व चिराग अब छठी सीड इंडोनेशिया के फजर अल्फियन व फिकरी मुहम्मद से खेलेंगे, जिन्होंने चीनी ताइपे के चेन झी रे व लिन यू चिएह को 21-19, 21-19 से परास्त किया।
हांगकांग के ली चेउक से ज्यादा संघर्ष नहीं कर सके सेन
हालांकि पुरुष एकल में भारत के शीर्ष शटलर लक्ष्य सेन और उभरते खिलाड़ी आयुष शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज 24 वर्षीय सेन कोर्ट नंबर एक पर खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के ली चेउक यिउ के हाथों 53 मिनट में 20-22, 15-21 से हार गए।
Top seed Shi Yu Qi 🇨🇳 goes up against Ayush Shetty 🇮🇳.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2026 pic.twitter.com/AdpKYLG3lp
— BWF (@bwfmedia) January 8, 2026
आयुष ने शीर्ष वरीय शी यू को तीन गेमों तक दौड़ाया
वहीं विश्व नंबर 32 शेट्टी ने कोर्ट नंबर एक पर ही शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी शटलर शी यू क्यूई के खिलाफ 70 मिनट तक कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन अंत में उन्हें 18-21, 21-18, 12-12 से हार का सामना करना पड़ा।
