अहमदाबाद, 11 मार्च। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को युवा ओपनर शुभमन गिल के बल्ले से दूसरा शतक (128 रन, 235 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) निकला और उनकी अगुआई में ठोस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बीच भारत ने चतुर्थ व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 289 रनों तक पहुंचा दी। स्टंप्स के समय पूर्व कप्तान विराट कोहली आकर्षक पचासे (नाबाद 59 रन, 128 गेंद, पांच चौके) के बीच रवींद्र जडेजा (नाबाद 16 रन, 54 गेंद, एक छक्का) के साथ क्रीज पर डटे हुए थे।
सीरीज में पहली बार कोई टेस्ट तीसरे दिन से आगे बढ़ा
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास अब भी 199 रनों की बढ़त है। लेकिन मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जिस प्रकार पहली बार बल्लेबाजों के वर्चस्व के बीच कोई टेस्ट तीसरे दिन से आगे बढ़ा है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकाबला अनिर्णीत अंत की ओर बढ़ चला है।
𝗔 𝗱𝗮𝘆 𝗳𝘂𝗹𝗹 𝗼𝗳 𝗺𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲𝘀!
Congratulations to #TeamIndia 🇮🇳 captain @ImRo45 on reaching 1⃣7⃣0⃣0⃣0⃣ runs in international cricket 👏👏 pic.twitter.com/CZ8vYpHmGe
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
मेजबानों ने शनिवार को पहले सत्र में बिना क्षति 36 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ायी तो कप्तान रोहित शर्मा (35 रन, 58 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर में अपने 17,000 रन पूरे किए। लेकिन दिन के 11वें ओवर में 74 के योग पर पहले विकेट की भागीदारी वामहस्त स्पिनर मैथ्यू कुनमन ने तोड़ी, जब रोहित का कैच लाबुशाने ने पकड़ लिया। वहीं दूसरे छोर पर शुभमन पूरी रौ में दिखे और उन्हें चेतेश्वर पुजारा (42 रन, 121 गेंद, तीन चौके) का भी साथ मिला।
गिल और पुजारा के बीच 113 रनों की साझेदारी
दोनों ने लंच (1-129) निकाला, फिर दूसरे विकेट पर शतकीय भागीदारी हुई और कुछ देर बाद ही शुभमन ने 194 गेंदों पर एक छक्के व 10 चौकों की मदद से करिअर के 15वें टेस्ट में दूसरा शतक पूरा कर लिया। उनका पहला शतक (110) पिछले वर्ष दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में आया था। हालांकि चाय (2-188) के ठीक पहले दूसरे विकेट पर 113 रनों की साझेदारी टॉड मर्फी ने पुजारा को पगबाधा करने के साथ तोड़ दी।
शुभमन का साथ देने उतरे विराट कोहली ने नजरें जमाने में थोड़ा वक्त लिया और फिर दोनों के बीच 58 रनों की अच्छी भागीदारी आ गई। हालांकि टेस्ट करिअर का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद गिल 79वें ओवर में नेथन लॉयन की गेंद पर पगबाधा हो गए। लेकिन विराट के साथ मिलकर जडेजा ने बचे समय में अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।
Milestone 🚨 – 𝟒𝟎𝟎𝟎 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐫𝐮𝐧𝐬 𝐚𝐭 𝐡𝐨𝐦𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠 🫡🫡#INDvAUS #TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/W6lPx7savd
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
विराट के बल्ले से 14 माह बाद निकला पचासा
विराट इसी क्रम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी पहली और कुल 29वीं फिफ्टी जमाने में सफल हो गए। घर में 50वां टेस्ट खेल रहे कोहली घरेलू सीरीज में 4000 टेस्ट रन बनाने वाले देश के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए। वैसे देखा जाए तो उनके बल्ले से 14 माह में यह पहला पचासा निकला है। अंतिम बार उन्होंने पिछले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 79 रनों की पारी खेली थी।