नई दिल्ली, 21 नवंबर। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पुलिस हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले सोमवार को हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि आफताब का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जा सकता है। बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल रोहिणी में और नार्को टेस्ट अंबेडकर हॉस्पिटल में पुलिस, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और एफएसएल के एक्सपर्ट के सामने होगा जिसमें आफताब से करीब 100 सवाल किए जाएंगे। कोर्ट ने 17 नवंबर को आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ करने की अनुमति दी थी।
इस बीच मामले में सबूत जुटाने के लिए महरौली पुलिस दिल्ली, हरियाणा और मुंबई से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की खाक छान रही है। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद सिर और कटे हुए कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक किलोमीटर दायरे में फैला यह तालाब बहुत पुराना है। इसमें काफी पानी है। उम्मीद है कि इस तालाब की तलहटी में श्रद्धा हत्याकांड के राज छिपे हैं। तालाब का पानी निकालने की भी कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिस वाले यहां तालाब किनारे पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया।
कोर्ट ने 17 नवंबर को आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ करने की अनुमति दी थी। इस बीच, मामले में सबूत जुटाने के लिए महरौली पुलिस दिल्ली, हरियाणा और मुंबई से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की खाक छान रही है। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद सिर और कटे हुए कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। इस तालाब का पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिस वाले यहां पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया।
- पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या होता है?
इसमें आफताब के दिल, दिमाग और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में मशीन लगाई जाएगी। जो इससे पूछे जाने वाले सवालों के झूठ को पकड़ेगी। झूठ बोलने पर पी-300 नाम का सिग्नल निकलता है। इससे पता चलता है कि आरोपी झूठ बोल रहा है। पी-3 सिग्नल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट आरोपी के झूठ और सच बोलने का पता लगाते हैं। इस बात की उम्मीद काफी कम है कि सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट भी हो जाएगा।
बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल रोहिणी में और नार्को टेस्ट आंबेडकर हॉस्पिटल में पुलिस, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और एफएसएल के एक्सपर्ट के सामने होगा। जिसमें आफताब से करीब 100 सवाल किए जाएंगे। पॉलीग्राफ टेस्ट में ही कम से कम 5 घंटे का वक्त लग जाएगा। अगर सोमवार को सब कुछ सही रहा और पुलिस ने आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहा, तो सोमवार से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- छतरपुर के तालाब की तलहटी में छिपे हैं राज
आफताब ने महरौली थाना पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक किलोमीटर दायरे में फैला यह तालाब बहुत पुराना है। इसमें काफी पानी है। तालाब का पानी निकालने की भी कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिसवाले यहां तालाब किनारे पहुंचे और जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया, लेकिन इसमें क्या कुछ सबूत हाथ लगा या नहीं। फिलहाल पुलिस की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।