दशहरा रैलियों में शिवसेना के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन, एक-दूसरे पर किया जमकर प्रहार
मुंबई, 12 अक्टूबर। महाराष्ट्र में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के ठीक पहले विजयदशमी के अवसर पर शनिवार की शाम मायानगरी में आयोजित पारंपरिक दशहरा रैलियों के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उनके प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने अपने-अपने अंदाज में शक्ति प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किए।
शिंदे की शिवसेना ने चहां मुंबई के आजाद मैदान में दशहरा रैली का आयोजन किया वहीं उद्धव ठाकरे ने मूल स्थल शिवाजी पार्क में शिवसेना (यूबीटी) की रैली का नेतृत्व किया। पिछले वर्ष की ही तरह दोनों गुटों में खुद को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की विरासत के असली संरक्षक के रूप में पेश करने की होड़ दिखी। दोनों गुटों ने इस संबंध में वीडियो भी जारी किए।
एकनाथ शिंदे बोले – हमने शिवसेना को आजाद कर दिया
आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘हमने शिवसेना को आजाद कर दिया है। पहले सभी को लगा कि शिंदे सरकार 2-3 महीने में गिर जाएगी, लेकिन सरकार ने दो साल पूरे कर लिए। अगर (महा विकास अघाड़ी) सरकार नहीं हटाई गई होती तो महाराष्ट्र बहुत पीछे रह जाता।’
#Live | 12-10-2024 📍 आझाद मैदान, मुंबई
🏹 🚩 शिवसेनेचा दसरा मेळावा – लाईव्ह
https://t.co/b8rvFcF6J8— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 12, 2024
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है
सीएम शिंदे ने कहा, ‘हमारी सरकार ने धारावी परियोजना शुरू की और मैं धारावी के लोगों को बताना चाहता हूं कि विपक्ष चाहे कुछ भी कहे, हमारी सरकार आपको अच्छे घर देने जा रही है… पहले बाबू (उद्धव ठाकरे) उठते थे, नहाते थे और फेसबुक पर लाइव हो जाते थे। लोगों को बाबू का नेतृत्व कभी पसंद नहीं आया, इसीलिए लोगों ने उनकी सरकार गिरा दी। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है। मैं मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।’
उद्धव का जवाब – हम असली शिवसेना हैं
वहीं शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं इस दिल्ली शासन और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हूं। दिवंगत हो चुके रतन टाटा एक बार मेरे घर आए थे और ‘मातोश्री’ से लौटने के बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि उद्धव तुम्हारे और मेरे पीछे एक विरासत और परम्परा है, जिसे हमें आगे ले जाना है। रतन टाटा के पास उनके पिता की विरासत है और मेरे पास मेरे पिता बालासाहेब ठाकरे की विरासत है। हम असली शिवसेना हैं और बालासाहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है।”
दसरा मेळावा #२०२४ | शिवतीर्थ, दादर, मुंबई – #LIVE https://t.co/4KHijMvCJQ
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) October 12, 2024
उद्धव ने कहा, महायुति सरकार ने सिर्फ वोट के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनवाई और वह मूर्ति गिर गई, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं और आपसे वादा करता हूं कि जब हम सत्ता में आएंगे तो महाराष्ट्र के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनवाएंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज उनके लिए वोट बैंक हैं, लेकिन हमारे लिए वे भगवान हैं।’
‘आरएसएस प्रमुख का सम्मान करता हूं, लेकिन उनके विचार पसंद नहीं‘
उन्होंने कहा, ‘मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे उनके विचार पसंद नहीं हैं। वह कह रहे हैं कि हिन्दुत्व को बचाने के लिए एक साथ आओ, आपने या मोदी ने पिछले 10 सालों में हिन्दुत्व को क्यों नहीं बचाया?’
आदित्य ठाकरे भी बोले – असली शिवसेना यहां है
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘असली शिवसेना यहां है। मुझे गर्व है कि इस पार्टी का नाम मेरे पिता उद्धव और मेरे दादा बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखा गया है। वे (महायुति सरकार) सरकार में केवल भ्रष्टाचार करते हैं, आप सभी को इसे रोकना होगा और हमें वोट देना होगा और उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखानी होगी।’
शिंदे सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
आदित्य ठाकरे ने मौजूदा शिंदे सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया, ‘एक अधिकारी ने मुझे बताया कि जब तक अडानी की सभी इच्छाएं पूरी नहीं हो जातीं, तब तक आचार संहिता लागू नहीं होगी। यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। क्या हम मुंबई को अडानी को दान में देने देंगे?’
आदित्य ने कहा, ‘अगर हम इसे रोकना चाहते हैं तो हमें साथ रहना होगा। और कितना भ्रष्टाचार देखना चाहिए? भ्रष्टाचार का A से Z तक। इतनी सारी परियोजनाओं का भूमि पूजन किया जा रहा है। लेकिन मैं आपको बता दूं, इनमें से कोई भी परियोजना पूरी नहीं होगी। हम 5000 करोड़ रुपये का घोटाला देख सकते हैं।’