ऑस्ट्रेलिया : सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
सिडनी, 14 दिसम्बर। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी में मशहूर बोंडी बीच (समुद्र तट) पर गोलीबारी की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के प्रमुख क्रिस मिन्स ने 12 मौतों की पुष्टि की है। वहीं दो पुलिसकर्मी सहित अन्य कई घायल हैं।
दो हमलावरों में एक मारा गया, दूसरा गंभीर रूप से घायल
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज बोंडी बीच पर दो लोगों की ओर से एक सार्वजनिक जगह पर हुई गोलीबारी के बाद वहां पुलिस ऑपरेशन जारी है।’ घटना ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डेलाइट टाइम के अनुसार शाम को 6 बजे (जीएमटी 07.00) के आसपास हुई। पुलिस के अनुसार मृतकों में से एक संदिग्ध हमलावर है। दूसरा बंदूकधारी गंभीर रूप से घायलावस्था में पुलिस की गिरफ्त में हैं।

बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार हनुका में सैकड़ों लोग शामिल थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोंडी बीच के पीछे घास वाली जगह के पास हनुका का कार्यक्रम चल रहा था। यहां एक फुटब्रिज था, जिसका इस्तेमाल लोग बीच की तरफ जाने के लिए कर सकते थे। शायद बंदूकधारियों ने इसका इस्तेमाल निशाना साधने के लिए किया था।
रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी से लगभग घंटाभर पहले आयोजन स्थल कम से कम 200 लोग मौजूद थे, वहां तेज म्यूज़िक बज रहा था और कई तरह की एक्टिविटी भी हो रही थी। जिस जगह पर कार्यक्रम हो रहा था, उस पूरी जगह पर मेटल का एक बैरियर बनाया गया था। लोगों के अंदर आने और बाहर जाने के लिए वहां एक गेट था, जो दिखने में बैग चेक की तरह था। मोटे तौर पर ऐसा दिख रहा था कि वहां सुरक्षा के कम इंतजाम थे।

सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया गया हमला – पुलिस
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के प्रमुख क्रिस मिन्स ने कहा कि यह हमला सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि जो रात ‘शांति और आनंद की रात होनी चाहिए थी, वह एक भयानक, बुरे हमले से चकनाचूर’ हो गई। न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर एम लेनयन ने बताया कि रात को वहां लगभग एक हज़ार लोग मौजूद थे, जो यहूदी त्योहार हनुका मनाने आए थे।
— Anthony Albanese (@AlboMP) December 14, 2025
ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने घटना पर जताई चिंता
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना को ‘चौंकाने वाली और बेहद परेशान करने वाली’ बताया है। इस बीच न्यू साउथ वेल्स पुलिस इलाके में विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें हटाने के लिए सक्रिय है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस इलाके में आने से बचें और अपुष्ट खबरें साझा न करें।
