पाक विदेश मंत्री इशाक डार का चौंकाने वाला बयान – DGMO की बातचीत के बाद युद्धविराम 18 मई तक बढ़ाया गया
नई दिल्ली, 15 मई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया। दरअसल, उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्धविराम 18 मई तक का था।
DGMO की बातचीत में दोनों ओर से विश्वास बहाली पर बनी सहमति
दिलचस्प यह है कि एकतरफ भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत हुई, जिसमें दोनों ओर से विश्वास बहाल करने पर सहमति जताई गई है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान व भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बातचीत की, जिसे अब 18 मई तक बढ़ा दिया गया है।
इशाक डार ने सीनेट को बताया कि पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की। फिलहाल डार के दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Geo News के अनुसार डार ने उच्च सदन को बताया, ‘DGMO की बातचीत के दौरान युद्ध विराम को 12 मई तक बढ़ा दिया गया था। जब DGMO ने 12 मई को फिर बात की तो युद्ध विराम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया। 14 मई को आगे की बातचीत के बाद युद्ध विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया।’
अपने संबोधन में डार ने कहा कि दोनों DGMO 18 मई को फिर से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी तरफ से बातचीत की कोई ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई, सिवाय इसके कि वे युद्धविराम का सम्मान करने पर सहमत हुए।
वहीं नई दिल्ली में भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘10 मई, 2025 को दोनों DGMO के बीच बनी सहमति के अनुसार सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’
स्मरण रहे कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में सात मई को तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय काररवाई के बाद, पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया।
