क्रिकेट में सख्ती : गेंद पर लार लगाकर चमकाना अब पूरी तरह बैन, एक अक्टूबर से लागू होंगे आईसीसी के नए नियम
दुबई, 20 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कुछ नए नियमों के जरिए क्रिकेट मुकाबलों में और सख्ती लाने की तैयारी कर ली है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खेल के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर अब पूरी तरह प्रतिबंध लगाया दिया गया है। आईसीसी की ओर से मंगलवार को खेल से जुड़े नए बदलाव की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी गई। नए नियम एक अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे।
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आईसीसी ने मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) द्वारा सौरभ गांगुली की अगुआई वाली पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिशों की पुष्टि के बाद अपनी खेल शर्तों में कई बदलावों की घोषणा की है। इसमें एमसीसी के 2017 कोड ऑफ द लॉ के तीसरे संस्करण पर चर्चा की गई थी। इसके बाद महिला क्रिकेट समिति के साथ निष्कर्ष साझा किए गए, जिन्होंने सीईसी को सिफारिशों का समर्थन दिया।’
एक अक्टूबर 2022 से लागू होने वाली खेल शर्तों में अहम बदलाव इस प्रकार हैं :–
- गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक : कोविड महामारी के बाद पिछले दो वर्षों से यह नियम लागू है। अब इस प्रतिबंध को जारी रखा जाएगा। गेंदबाज अब गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
- कैच आउट पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा : अब अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो आने वाला नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा। इससे पहले के नियम में अगर कैच आउट होने वाला बल्लेबाज दौड़ते हुए छोर बदल लेता था तो आने वाला बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक छोर पर चला जाता था।
- दो मिनट में स्ट्राइक के लिए होना होगा तैयार : नए आने वाले बल्लेबाज को वनडे और टेस्ट में दो मिनट में स्ट्राइक के लिए तैयार हो जाना होगा। टी20 में 90 सेकेंड के मौजूदा नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- फील्डिंग साइड को रहना होगा सतर्क : गेंदबाज के गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते समय अगर फील्डिंग करने वाली टीम का कोई खिलाड़ी मूवमेंट करता है तो अंपायर द्वारा डेड बॉल करार देने के साथ-साथ बल्लेबाजी पक्ष को पांच पेनल्टी रन भी दिए जाएंगे।
- पिच पर रहते हुए खेलना होगा : बल्लेबाज को पिच के अंदर रहकर ही शॉट खेलना होगा। अगर शॉट खेलते हुए बल्लेबाज का बैट या शरीर पिच से बाहर जाता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल करार देगा। अगर कोई गेंद बल्लेबाज को पिच के बाहर जाने को मजबूर करती है तो वो नो बॉल करार दी जाएगी।
- मांकडिंग को वैधता : मांकडिंग को अब अनुचित खेल से रन आउट सेक्शन में लाया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब मांकडिंग को सामान्य रन आउट ही माना जाएगा।
- गेंदबाजी से पहले थ्रो अब मान्य नहीं : पहले के नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाज के क्रीज तक पहुंचने से पहले ही आगे बढ़ने लगता था तो गेंदबाज के पास थ्रो फेंक उसे रन आउट करने का अधिकार होता था, लेकिन अब इसे डेड बॉल करार दिया जाएगा।
- अब वनडे में भी ओवरों के समय पर पाबंदी : इसके अलावा टी20 की तरह अब वनडे क्रिकेट में भी तय समय पर ओवर पूरे न किए जाने पर फील्डिंग टीम को एक अतिरिक्त फील्डर क्षेत्ररक्षण घेरे के अंदर रखना होगा। ये नियम 2023 में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सुपर लीग के बाद लागू किया जाएगा।