महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने आम जनता को दी राहत – पेट्रोल के दाम 5 रुपये घटे, डीजल 3 रुपये सस्ता
मुंबई, 14 जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार ने राज्य की जनता को राहत प्रदान करते हुए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को क्रमशः पांच रुपये और तीन रुपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे औप उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों कहा था कि जल्द ही वैट कम किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक के बाद सीएम शिंदे ने किया फैसला
दिलचस्प तथ्य यह है कि राज्य कैबिनेट में अब तक सिर्फ सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस के रूप में दो ही मंत्री हैं। फिलहाल गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर तीन रुपये कर कम करने का फैसला किया। इस फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः पांच रुपये और तीन रुपये की कमी आएगी।
मुख्यमंत्री शिंदे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘पेट्रोल डीजल की कीमत वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर निर्भर करती है। केंद्र ने चार नवंबर, 2021 और 22 मई 2022 को टैक्स में कटौती की थी। उसके बाद राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की गई थी। कुछ राज्यों ने टैक्स कम कर दिया था। लेकिन महाराष्ट्र में टैक्स कम नहीं किया गया। आज हमने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर तीन रुपये टैक्स कम करने का फैसला किया है। इसलिए राज्य में पेट्रोल पांच रुपये और डीजल तीन रुपये सस्ता होगा।’
केंद्र सरकार एक वर्ष में दो बार घटा चुकी है एक्साइज ड्यूटी
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में दो बार पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में कटौती की थी। हालांकि, महाराष्ट्र सहित कई गैर भाजपाशासित राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं किया था। फिलहाल, महाराष्ट्र में तख्तापलट के बाद भाजपा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एकनाथ शिंदे ने आमजन को राहत प्रदान करते हुए यह कदम उठाया।