नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। इजराइल और हमास में जारी युद्ध के बीच जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद को जम्मू-कश्मीर की शांति पसंद आ रही है और उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार की फिर तारीफ की है। उन्होंने कश्मीर को इस स्थिति में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सहित भारतीय सेना को श्रेय दिया है।
‘आज मुझे एहसास हो रहा कि भारतीय होने के नाते हम कितने भाग्यशाली हैं‘
एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शेहला ने लिखा, ‘मध्य पूर्व की घटनाओं को देखते हुए आज मुझे एहसास हो रहा है कि भारतीय होने के नाते हम कितने भाग्यशाली हैं। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है।’ शेहला ने आगे लिखा, ‘कश्मीर में शांति लाने का श्रेय पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मनोज सिन्हा और भारतीय सेना को जाता है।’
Peace is impossible without security, as the Middle East crisis has shown. The Indian Army @ChinarcorpsIA along with @crpfindia and brave personnel of Jammu Kashmir Police @JmuKmrPolice have made tremendous sacrifices to ensure long-term peace and security in Kashmir 🙏
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) October 14, 2023
इससे पहले लैला मगरिबी नाम की एक पत्रकार ने लिखा था, ‘हम सब कुछ खोते जा रहे हैं। इस बर्बरता से मैं अंदर से सुलग रही हूं। मेरा इजराइली दोस्त इसका शिकार हो रहा है। मेरे फलस्तीनी मित्र का आतंक उसके परिवार को पंगु बना रहा है। मैं और अरब के हमारे सभी लोग इस आघात से सहम गए हैं।’
शेहला पहले भी कर चुकी हैं सरकार की तारीफ
आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर केंद्र की आलोचना करने वाली शेहला रशीद इससे पहले भी सरकार की सराहना कर चुकी हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड लगातार सुधर रहे हैं। मौजूदा सरकार ने एक ही कोशिश में कश्मीरियों की पहचान के संकट को खत्म कर दिया है।
शेहला ने स्वतंत्रता दिवस के दिन कहा था, ‘इस बात को स्वीकार करने में भले ही हैरानी हो रही है, लेकिन कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में सुधार हुआ है। नरेंद्र मोदी सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घाटी में लोगों की जान बचाने में मदद की है। यही मेरा दृष्टिकोण है।’