1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. महिला क्रिकेट : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शेफाली वर्मा व यास्तिका भाटिया की भारतीय टीम में वापसी
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शेफाली वर्मा व यास्तिका भाटिया की भारतीय टीम में वापसी

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शेफाली वर्मा व यास्तिका भाटिया की भारतीय टीम में वापसी

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 मई। आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की 28 जून से इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई। दोनों टीमें टी20 के अलावा तीन मैचों की एक दिनी सीरीज भी खेलेंगी।

हरमनप्रीत की अगुआई में टी20 व एक दिनी टीमें घोषित

भारत ने टी20 के लिए जहां 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है वहीं वनडे टीम में 16 खिलाड़ी हैं और दोनों टीमों की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी तथा उप कप्तान स्मृति मंधाना होंगी। इंग्लैंड का दौरा पांच टी20 मैचों के साथ शुरू होगा और उसके बाद 15 जुलाई से साउथैम्प्टन, लंदन और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

WPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली का शानदार प्रदर्शन

शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्हें सात माह के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। वह खराब फॉर्म के कारण अक्टूबर, 2024 से राष्ट्रीय टीम से बाहर थीं। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं मिली।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 152 की स्ट्राइक-रेट से नौ मैचों में 304 रन बनाए। वह डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में नैट-साइवर ब्रंट, एलिस पेरी और हेली मैथ्यूज के बाद चौथे स्थान पर रही थीं और भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं।

भाटिया कलाई की चोट के कारण बाहर थीं

वापसी करने वाली एक अन्य खिलाड़ी विकेटकीपर यास्तिका भाटिया हैं, जो महिला बिग बैश लीग के दौरान कलाई की चोट के कारण पिछले नवम्बर से बाहर थीं। वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। यास्तिका के अलावा दोनों टीमों में अन्य विकेटकीपर ऋचा घोष हैं।

युवा ओपनर प्रतिका रावल को एक दिनी टीम में जगह

हाल में श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाकर इतिहास रचने वालीं युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को 50 ओवर की टीम में शामिल किया गया है। प्रतिका ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने नौ पारियों में 500 वनडे रन बनाए थे जबकि भारतीय खिलाड़ी ने आठ मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

भारत की टी20 टीम – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ व सयाली सतघरे।

भारत की वनडे टीम – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ व सयाली सतघरे।

भारत (सीनियर महिला) के 2025 इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम –

  • पहला टी20 : 28 जून।
  • दूसरा टी20 : 1 जुलाई।
  • तीसरा टी20 : 4 जुलाई।
  • चौथा टी20 : 9 जुलाई।
  • पांचवां टी20 : 12 जुलाई।
  • पहला वनडे : 16 जुलाई।
  • दूसरा वनडे : 19 जुलाई।
  • तीसरा वनडे : 22 जुलाई।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code