1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. शशि थरूर ने कांग्रेस को दिखाए तेवर – ‘यदि पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो विकल्प मौजूद हैं’
शशि थरूर ने कांग्रेस को दिखाए तेवर – ‘यदि पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो विकल्प मौजूद हैं’

शशि थरूर ने कांग्रेस को दिखाए तेवर – ‘यदि पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो विकल्प मौजूद हैं’

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 फरवरी। पार्टी लाइन से हटकर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए लोकप्रिय तिरुवनंतपुरम से चार बार के कांग्रेस सांसद शशि थरूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की प्रशंसा करते ही पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।

हालांकि पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन भी किया

इससे नाखुश थरूर ने तेवर दिखाते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यदि पार्टी को उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है तो उनके पास दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस मलयालम (IE Malayalam) के पॉडकास्ट में बोलते हुए शशि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन भी किया और कहा कि भले ही विचारों में मतभेद हों, लेकिन वह कांग्रेस छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे।

केरल में पार्टी नेतृत्व को लेकर भी उठा चुके हैं सवाल

शशि थरूर की हालिया टिप्पणी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने पहले केरल सरकार की नीतियों और फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी, जो कांग्रेस को नागवार गुजरा। उन्होंने केरल में पार्टी नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद पार्टी की केरल इकाई के मुखपत्र ने उन्हें नसीहत देते हुए लेख छापा था। अपनी पार्टी के विरोधियों की तारीफ करने के बारे में पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा कि वह राजनेता के रूप में नहीं सोचते और उनके विचार इतने संकीर्ण भी नहीं हैं।

केरल में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस समर्थकों की पहली पसंद थरूर

67 वर्षीय थरूर ने दावा किया कि अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनके इन विचारों का समर्थन किया कि पार्टी की केरल इकाई को एक अच्छे लीडर की जरूरत है। उन्होंने स्वतंत्र संगठनों द्वारा किए गए जनमत सर्वेक्षणों का हवाला दिया, जिसमें दिखाया गया था कि थरूर राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस समर्थकों की पहली पसंद हैं।

केरल में कांग्रेस को अपना वोटर बेस बढ़ाने की जरूरत

शशि थरूर ने कांग्रेस को आगाह किया कि यदि पार्टी ने केरल में अपने वोटर बेस को नहीं बढ़ाया, तो वह केरल में लगातार तीसरी बार विपक्ष में बैठेगी, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी क्रम में थरूर ने शनिवार को अपने X हैंडल से अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता, ‘ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज’ के कुछ अंश साझा किए थे, जिसमें लिखा था, ‘जहां अज्ञानता आनंद है, वहां बुद्धिमान होना मूर्खता है’ (Where ignorance is bliss, ’tis folly to be wise). उन्होंने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आज का विचार’ (Thought for the day!)।

राहुल गांधी ने शशि थरूर को किया था दिल्ली तलब

उल्लेखनीय है कि केरल की एलडीएफ सरकार की प्रशंसा करने वाले उनके लेख पर विवाद पैदा होने के बाद राहुल गांधी ने गत गत 18 फरवरी को शशि थरूर को दिल्ली बुलाया था। मीडियाकर्मियों द्वारा इस मुलाकात के बारे में सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा था कि वह बंद कमरे में हुई बातचीत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते। थरूर ने कहा था कि राहुल गांधी के साथ मुलाकात के दौरान आने वाले केरल विधानसभा चुनाव या पार्टी के राज्य नेतृत्व की भूमिका के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।

केरल कांग्रेस और राज्य के अन्य विपक्षी नेताओं ने एलडीएफ सरकार को लेकर थरूर के प्रशंसात्मक विचारों को सिरे से खारिज कर दिया था। अपने लेख को लेकर केरल कांग्रेस के नेताओं की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा था कि वह विवाद का कारण समझ नहीं पा रहे हैं। पत्रकारों ने शशि थरूर से सवाल पूछा था कि क्या उन्होंने राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान केरल और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में उन्हें दरकिनार किए जाने की शिकायत की है? इसका जवाब देते हुए थरूर ने कहा, ‘मैंने कभी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है।’

शशि थरूर ने कहा था, ‘निवेश-अनुकूल नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव के लिए केरल में वाम मोर्चा सरकार की प्रशंसा करने वाले मेरे लेख पर विवाद ने कुछ अच्छा ही किया है क्योंकि इससे इस मुद्दे पर चर्चा की गुंजाइश खुल गई। पिछले 16 वर्षों से, मैं बेरोजगारी और राज्य में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के अनुकूल नीतियां नहीं होने के कारण केरल के युवाओं के दूसरे देशों में पलायन के बारे में बात कर रहा हूं।’

थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने ट्रंप के साथ पीएम मोदी की हालिया मुलाकात के लिए उनकी प्रशंसा भारत के व्यापक हित में की थी। उनका कहना था कि वह हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में नहीं बोल सकते।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code