कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बोले शशि थरूर – ‘जो मैं कर सकता हूं, मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं कर पाएंगे’
नागपुर, 2 अक्टूबर। ‘हम दुश्मन नहीं हैं, यह युद्ध नहीं है। यह हमारी पार्टी के भविष्य का चुनाव है। खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं में आते हैं। उनके जैसे नेता बदलाव नहीं ला सकते और मौजूदा व्यवस्था को जारी रखेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक बदलाव मैं लाऊंगा।’ यह टिप्पणी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य शशि थरूर की है, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के मुकाबले आमने-सामने की लड़ाई में हैं।
‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक बदलाव लाऊंगा‘
अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने के लिए नागपुर में समर्थन जुटाने के लिए पहुंचे थरूर ने कहा कि वह कांग्रेस में बदलाव के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काम करेंगे। सेवाग्राम आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थरूर ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों से कार्यकर्ताओं से मैंने सुना कि हमारी पार्टी में बदलाव नहीं होगा तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे? इसलिए मैं आगे आया। 2014 और 2019 में हमारी पार्टी को केवल 19% वोट मिले। अगर हम इस वोट को नहीं बढ़ाएंगे तो 2024 में अधिक वोट कैसे आएंगे।’
‘गांधी परिवार का कांग्रेस से अटूट बंधन‘
तिरुवनंतपुरम के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि कांग्रेस हाईकमान ने जो तय किया कि हम चुनाव करवाकर ही पार्टी के भविष्य को तय करेंगे, यह बहुत अच्छा निर्णय है। शशि थरूर ने कहा कि जो कोई भी नया अध्यक्ष बनता है, वह गांधी परिवार से पार्टी को दूर नहीं कर सकता, भले ही परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा हो। किसी भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गांधी परिवार से दूरी बनाना मूर्खता होगी। वे हमारे साथ, पार्टी के साथ अटूट रूप से जुड़े हुए हैं।’
मेरे और खड़गे के बीच दोस्ताना मुकाबला
फिलहाल थरूर ने यह भी कि कहा कि उनके और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच दोस्ताना मुकाबला है। हमारे कई लक्ष्य हैं और हम समर्थन मांग रहे हैं (कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में)। पार्टी में बदलाव चाहने वाले कई कार्यकर्ताओं ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है। मैं युवाओं की आवाज बनना चाहता हूं। मैं अपना अच्छा हिसाब दूंगा।’