Share Market : शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार, निफ्टी 200 अंक के करीब, जानिए सेंसेक्स का हाल
मुंबई, 10 अक्टूबर। भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सुस्त रही। एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 19 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 25,163 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 52 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 82,120 पर खुला।
रियल्टी और यूटिलिटी शेयरों में खरीदारी के बाद शुक्रवार को शुरुआती सत्र में बेंचमार्क सेंसेक्स लगभग 300 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 25,250 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 299.21 अंक या 0.36% बढ़कर 82,471.31 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 70.05 अंक या 0.28% बढ़कर 25,251.85 पर पहुंच गया।
- सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और टाइटन प्रमुख लाभ में रहे। हालांकि, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स और भारती एयरटेल पिछड़ गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,308.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
