जेएनयू के इतिहास में पहली महिला कुलपति, शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित की हुई नियुक्ति
नई दिल्ली, 7 फरवरी। देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) विश्वविद्यालय की नई कुलपति के रूप में प्रो. शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित की नियुक्ति की गई है। जेएनयू की स्थापना के बाद से यह पहला अवसर है, जब किसी महिला की कुलपति के पद पर नियुक्ति हुई है।
शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित फिलहाल सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में राजनीति एवं लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर हैं। केंद्रीय शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है।
कार्यवाहक कुलपति जगदीश कुमार ने पंडित को सौंभा प्रभार
इस बीच जेएनयू के पूर्व कुलपति एम. जगदीश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘मैं आज उन्हें प्रभार सौंप रहा हूं और उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
जगदीश कुमार संभाल रहे यूजीसी का चेयरमैन पद
गौरतलब है कि जेएनयू के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को गत चार फरवरी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था। प्रोफेसर कुमार अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही कार्यवाहक कुलपति का दायित्व संभाल रहे थे।
यूजीसी का अध्यक्ष पद भी बीते दो माह से खाली था। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डी.पी. सिंह का कार्यकाल पिछले वर्ष दिसंबर के पहले हफ्ते में खत्म हो गया था। 65 वर्ष की आयु हो जाने पर प्रोफेसर सिंह ने यूजीसी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2018 में यूजीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था।