यूपी में सात आईपीएस अधिकारिकों का तबादला, अखिल कुमार को मिली कानपुर की कमान, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ, 2 जनवरी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल पर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अन्य स्थानों पर तैनात सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई। पढ़िए किस आईपीएस अधिकारी को कहां मिली नई तैनाती…
- किसे कहां मिली तैनाती
पीएसी लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तैनात किया गया है। वहीं गोरखपुर में एडिशनल डीजीपी के पद पर तैनात अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर कार्यरत राजीव सभरवाल को डॉ बीआर अम्बेडकर अकादमी, मुरादाबाद में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर ट्रांसफर किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर कार्य कर रहे 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी ध्रुवकांत ठाकुर को मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सुजीत पाण्डेय को पीएस, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर ट्रांसफर किया गया है। वहीं पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध आईपीएस अशोक कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तबादला किया है। शासन ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट डॉ राकृष्ण स्वर्णकार को सीतापुर एपीटीसी अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर ट्रांसफर किया है।