जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने कुलगाम में हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े दो आतंकवादियों को मार गिराया, हथियार बरामद
श्रीनगर, 4 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में कुलगाम पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनकी पहचान फ्रिसल के बासित अमीन भट और हावूरा, कुलगाम के साकिब अहमद लोन के रूप में की गई है।
इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान जारी रहेगा
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गए दोनों आतंकवादी कई आतंकी अपराध मामलों में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से 2 एके सीरीज राइफलों सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान जारी रहेगा। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस वर्ष सर्दियों से काफी पहले ही घाटी में आतंकी घटनाओं में तेज वृद्धि
गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में कश्मीर में आतंकी घटनाओं में तेजी देखी गई है। सर्दियों की शुरुआत से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। सर्दियों की शुरुआत से पहले घुसपैठ चरम पर होती है, लेकिन इस वर्ष आतंकी घटनाएं काफी पहले ही शुरू हो गईं। बढ़ती घटनाओं ने सुरक्षा बलों को अपनी आतंकवाद विरोधी रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मजबूर किया है। आतंकी घटनाओं के कारण राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) इकाइयों को जम्मू-कश्मीर से हटाकर दूसरी जगह भेजने की योजना पर भी अब विराम लगता दिख रहा है।
जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की कुछ इकाइयों को घाटी से हटाकर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ले जाने की योजना थी। कुछ बटालियन एलएसी पर भेजी भी जा चुकी हैं। लेकिन हालिया आतंकी घटनाओं के बाद सेना अपनी रणनीति का फिर से पुनर्मूल्यांकन कर रही है।
इस वर्ष अब तक 40 से ज्यादा विदेशी आतंकियों को ढेर किया जा चुका
सेना के अनुसार इस बार सबसे बड़ा खतरा सीमा पार से आने वाले आतंकी ही हैं। कश्मीर में इस वर्ष अब तक 40 से ज्यादा विदेशी आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। लेकिन माना जा रहा है कि अब भी 150 से ज्यादा आतंकी सीमा पार करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में सेना कोई लापरावाही करना नहीं चाहती।
एलओसी के पार लॉन्चपैड्स में 200 से अधिक आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना
एलओसी के पार लॉन्चपैड्स में 200 से अधिक आतंकवादियों की अनुमानित मौजूदगी की सूचना भी मिली है, जिसे लेकर सेना सतर्क और गंभीर है। हालांकि घाटी में मौजूद आतंकवादियों की संख्या कम हो गई है, लेकिन पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में पुंछ, राजौरी और रियासी जैसे क्षेत्रों में आतंकवादियों की कुल संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।