
जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया, 3 कांस्टेबल बलिदान, डीएसपी व 4 जवान घायल
कठुआ, 27 मार्च। सुरक्षा बलों ने कठुआ और बिलावर के पहाड़ी इलाकों गुरुवार को घेरेबंदी कर तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बलिदान हो गए जबकि डीएसबी सहित पांच जवान घायल हो गए।
दरअसल, सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर आए आतंकवादियों को उज्ज दरिया से सटे सुफैन के अंबे नाल में चौतरफा घेर लिया था। गुरुवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भीषण गोलीबारी जारी रही। मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हुए। ड्रोन के जरिये आतंकियों के शव देखे गए।
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीनियर ग्रेड कांस्टेबल – तारिक अहमद निवासी रियासी, जसवंत सिंह निवासी लोंडी हीरानगर और बलविंदर सिंह निवासी कान्हा चक बलिदान हो गए जबकि डीएसपी धीरज कटोच व चार जवान गोलीबारी में घायल हो गए। सुफैन पोस्ट के प्रभारी हेडकांस्टेबल जगबीर सिंह भी घायल हुए हैं, लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है। अन्य घायलों में एक पैरा कमांडो का जवान है और दो एसपीओ हैं। पैरा कमांडो को एयरलिफ्ट कर सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि हीरानगर के सन्याल गांव के पास रविवार को मुठभेड़ शुरू होने के बाद घेराबंदी से भाग निकले आतंकी गुरुवार को फिर घेरे जा सके। इस बार इन्हें सुरक्षा बलों ने पहाड़ों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जाने वाले उज्ज दरिया के किनारे अंबे नाल में घेरकर ऑपरेशन शुरू किया। यह पांच से दस आतंकियों का ताजा घुसपैठ कर आया दल माना जा रहा है। हालांकि मुठभेड़ में कितने आतंकी घिरे हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बलों को इलाके में तैनात कर दिया गया है।