छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में मारे गए 30 नक्सली
रायपुर, 21 मई। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों आज एक बड़े ऑपरेशन के तहत मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं।
मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत, एक अन्य घायल
विजय शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है। तलाशी अभियान अब भी जारी है। इसलिए जब्त किए गए हथियारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा सकती।
एक करोड़ का ईनामी शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी ढेर
वहीं, सूत्रों ने भी दावा किया है कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में जो नक्सली मारे गए हैं, उनमें शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी शामिल है। बसव राज पर एक करोड़ का ईनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था। इस लिहाज से देखें तो डीआरजी जवानों ने नक्सल विरोधी मोर्चे पर इतिहास रच दिया है। जिस नक्सली नेता की तलाश देशभर की सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं, उसे डीआरजी बलों ने ढेर कर दिया है। ऐसे में सुरक्षा बलों की इस काररवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक चले व्यापक अभियान में कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया था।
