एक दिनी सीरीज : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा
हैमिल्टन, 27 नवम्बर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सेडन पार्क में बारिश के कारण जब दूसरी बार खेल रोका गया तो उस वक्त भारत ने 12.5 ओवरों में एक विकेट पर 89 रन बनाए थे।
मेजबान न्यूजीलैंज के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम करने वाली टीम इंडिया तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में 0-1 से पीछे है। दो दिन पहले ऑकलैंड में खेले गए गए बड़े स्कोर वाले पहले मैच में उसे सात विकेट से मात खानी पड़ी थी। दोनों टीमें अब क्राइस्टचर्च में 30 नवम्बर को तीसरे व अंतिम मैच में आमने-सामने होंगी।
The 2⃣nd #NZvIND ODI is called off due to persistent rain 🌧️
We will see you in Christchurch for the third & final ODI of the series.
Scorecard 👉 https://t.co/frOtF7L9O4 #TeamIndia pic.twitter.com/QODRMWTQEN
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
फिलहाल दूसरे मैच की बात करें तो बारिश के चलते लगभग चार घंटे के विलंब के बाद जब मैच शुरू हुआ तो इसे 29 ओवरों का कर दिया गया था। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने 4.5 ओवरों में बिना क्षति 22 रन बनाए थे, तभी बारिश से पहली बार दखल पड़ा।
कुछ देर बाद खेल आगे बढ़ा तो कप्तान शिखर धवन (3) लौट गए। लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 (42 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और सूर्यकुमार यादव 34 रन (25 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) दूसरी बार खेल रोके जाने तक क्रीज पर डटे थे। उनके बीच 66 रनों की साझेदारी हुई थी।