सौरभ हत्याकांड: जेल में बंद मुस्कान और साहिल के बीच मनमुटाव, बोलचाल बंद, सामने आई ये वजह
लखनऊ, 16 सितंबर। तुझसे नाराज नहीं, जिंदगी हैरान हूं मै.. ये पंक्ति जेल में बंद साहिल पर सटीक बैठती है, क्योंकि जिसके प्यार में (मुस्कान) पागल होकर वह सौरभ राजपूत का कातिल बन गया, वहीं मुस्कान अब उससे खफा हो गई और बोलचाल भी बंद कर दी। दोनों प्रेमी-प्रेमिका मेरठ जिला जेल में बंद है।
मुस्कान और साहिल प्रेम की हदें पार करके दो जिस्म एक जान बन चुके थे, दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था मुस्कान का पति सौरभ, जिसको हटाने के लिए दोनों ने एक प्लान तैयार किया और सौरव को रास्ते से हटा दिया। मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या प्रेमी साहिल के साथ मिल कर की थी, शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े करके नील ड्रम में भर दिये और सीमेंट से पैक कर दिया। पति की हत्यारिन मुस्कान और उसका प्रेमी अब सौरभ मर्डर केस में जेल के अंदर है।
मुस्कान के ऊपर से क्यों उतर रही साहिल की खुमारी?
जेल में बंद मुस्कान को पता चला कि वह प्रेग्नेंट है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। जेल सूत्रों के मुताबिक वह इस बच्चे के पिता साहिल का मानकर जन्म देने को आतुर है। लेकिन अब मुस्कान के चेहरे की दमक फीकी पड़ने लगी है, क्योंकि जिस साहिल को वह दिलों जान से चाहती है, वो अब बेरूखी दिखा रहा है। मेरठ जिला जेल के सर्किल 2 में साहिल बंद है तो महिला बैरक में मुस्कान बंद है। दोनों के बैरक की दूरी लगभग 1 किलोमीटर दूर है, जेल में जब दोनों पेशी के लिए आमने-सामने आते है तो मुस्कान मुंह मोड़ लेती है, मोड़े भी क्यों ना। जिस साहिल के साथ अपने पति को मौत के घाट उतारकर वह हिमाचल के टूर पर हनीमून मनाने गई, होली के रंगों में सराबोर हुई। लेकिन अब साहिल की खुमारी मुस्कान के ऊपर से उतरती हुई नजर आ रही है।
जेल में मुस्कान और साहिल के बीच मतभेद की चर्चा
जेल अधीक्षक वीरेश राज के मुताबिक दोनों में खिंचाव नजर आ रहा है, जब दोनों को पेशी पर आमने-सामने लाया जाता है तो बातचीत नहीं होती। इसकी वजह है जेल में अब तक मुस्कान से मिलने उसके माता-पिता या परिवार का कोई शख्स नही आया और उसकी पैरवी भी कोई नहीं कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ साहिल की नानी और भाई उससे जेल में मिलने आते हैं और उसकी पैरवी के लिए प्राइवेट वकील भी कर लिया है। साहिल का परिवार उसकी पैरवी मजबूती से कर रहा है, उसकी नानी हाईकोर्ट तक होकर आई है।
जेल में अकेली पड़ गई मुस्कान
मुस्कान को उम्मीद थी कि साहिल अपने परिवार से कह कर उसकी भी पैरवी करायेगा। लेकिन अब उसके सपनों को ग्रहण लग गया है। जेल में मुस्कान अब बिल्कुल अकेली पड़ गई है और उसे बाहर निकलने का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि मुस्कान को सरकारी वकील मिला हुआ है, हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने भी मुस्कान का केस लड़ने की इच्छा जताई है। लेकिन जिस साहिल के लिए वो कातिल बनी, अपनी 6 साल की बेटी से दूर होकर जेल की चार दीवारी में कैद है, वही साहिल अब सिर्फ अपनी लड़ाई लड़ रहा है और उसे अकेले छोड़ दिया।
6 महीने की प्रेग्नेंट है मुस्कान
मुस्कान फिलहाल 6 महीने की गर्भवती है और उसका हर 15 दिन बाद स्वास्थ्य परीक्षण और अल्ट्रासाउंड हो रहा है। गर्भ में पल रहा शिशु पूर्णतः स्वस्थ है। जेल सूत्रों का कहना है मुस्कान अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को साहिल का मान रही है। वहीं अभी तक सौरभ के परिवार और साहिल के परिवार ने इस बच्चे को लेकर डीएनए टेस्ट की कोई इच्छा नहीं जताई है।
