1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. FIFA की घोषणा : सऊदी अरब को मिली फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी
FIFA की घोषणा : सऊदी अरब को मिली फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी

FIFA की घोषणा : सऊदी अरब को मिली फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी

0
Social Share

ज्यूरिख, 11 दिसम्बर। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च नियामक संस्था फीफा (FIFA) ने एलान किया है कि सऊदी अरब 2034 में प्रस्तवित विश्व कप का आयोजन करेगा। वहीं 2030 फीफा विश्व कप मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को करेंगे।

2030 फीफा विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे स्पेन, पुर्तगाल व मोरक्को

फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैन्टिनो ने बुधवार को यह घोषणा की। वस्तुतः सऊदी अरब के लिए मेजबानी को लेकर किसी तरह की चुनौती नहीं मिली। ज्यूरिख फीफा विश्व कप के लिए हुई बैठक में 200 से अधिक सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से इसकी मंजूरी दी।

सऊदी अरब की मेजबानी की घोषणा करते हुए फीफा के अध्यक्ष इनफैन्टिनो ने कहा, ‘हम फुटबॉल को और अधिक देशों में लाने की कोशिश कर रहे हैं। फीफा विश्व कप में हम अधिक से अधिक टीमों की भागीदारी चाहते हैं।’ इसके साथ ही फीफा और सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि 2034 विश्व कप की मेजबानी से महिलाओं के लिए स्वतंत्रता और अधिकारों का विस्तार सहित महत्वपूर्ण बदलाव लाया जाएगा।

महिला फुटबॉल विश्व कप कप भी घोषणा

ज्यूरिख बैठक में महिला फीफा विश्व कप की मेजबानी को लेकर भी घोषणा की गई। इसके तहत 2027 महिला विश्व कप ब्राजील में 24 जून से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। यह पहला अवसर होगा जबकि दक्षिण अमेरिका के किसी देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महिला विश्व कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी।

स्पेन इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैम्पियन है। उसने 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए महिला विश्व कप जीता था। संभावना है कि फीफा अगले वर्ष टूर्नामेंट के लिए ब्राजील के मेजबान शहरों और स्टेडियमों की घोषणा करेगा। कुल 12 स्टेडियमों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है, जिनमें 2014 में पुरुष विश्व कप के मैचों मेजबानी करने वाले कई स्टेडियम भी शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code