1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. चाइना मास्टर्स बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी लगातार दूसरी विश्व टूर स्पर्धा के फाइनल में
चाइना मास्टर्स बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी लगातार दूसरी विश्व टूर स्पर्धा के फाइनल में

चाइना मास्टर्स बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी लगातार दूसरी विश्व टूर स्पर्धा के फाइनल में

0
Social Share

शेनझेन (चीन), 20 सितम्बर। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैम्पियन और मौजूदा विश्व नंबर दो मलेशियाई आरोन चिया व सोह वूई यिक को सीधे गेमों में हराकर लगातार दूसरी विश्व टूर स्पर्धा के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया।

विश्व नंबर दो मलेशियाई टीम को सीधे गेमों में मात दी

पिछले पखवारे पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने और पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन में उप विजेता रहने के बाद एशियाई खेलों की चैंपियन विश्व नंबर सात जोड़ी ने शेनझेन एरेना के कोर्ट नंबर एक पर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी आरोन व सोह को 41 मिनट में 21-17, 21-14 से शिकस्त दे दी।

इस मैच से पहले आठवें वरीय सात्विक व चिराग का दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 4-11 था। भारतीय जोड़ी ने गत 30 अगस्त को पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में भी आरोन व सोह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ कांस्य पदक पक्का किया था। हालांकि सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी हार गई थी।

वर्ष के पहले खिताब के लिए विश्व नंबर एक कोरियाई टीम से होगी टक्कर

वर्ष के पहले विश्व टूर खिताब के लिए सात्विक-चिराग की रविवार को विश्व चैम्पियन व मौजूदा विश्व नंबर एक कोरियाई किम वोन हो व सेयो सेयंग जे से टक्कर होगी। कोरियाई जोड़ी ने सात्विक-चिराग के खिलाफ मैच रिकॉर्ड 1-0 है, जब उसने इसी वर्ष जनवरी में मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी।

ताजा मुकाबले की बात करें तो शुरुआती गेम में दोनों जोड़ियों कड़ी टक्कर देखने को मिली। आरोन व सोह ने लगातार चार अंक लेकर 10-7 की बढ़त बना ली। लेकिन आरोन की तीन गलतियों से सात्विक व चिराग ने वापसी की। ब्रेक तक मलेशियाई खिलाड़ियों ने एक अंक की बढ़त बना रखी थी।

आरोन नेट पर फिर लड़खड़ा गए, जिससे भारतीयों को बढ़त मिल गई। सात्विक के लगातार स्मैश लगाए और प्रतिद्वंद्वियों की गलतियों ने भारतीय जोड़ी को 18-14 से आगे कर दिया। सात्विक के शानदार रिटर्न ने उन्हें चार गेम अंक दिलाए, जिससे उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में सात्विक व चिराग ने 5-2 की बढ़त को 8-2 तक पहुंचाया। हालांकि मलेशियाई खिलाड़ियों ने अंतर 6-8 तक कम कर दिया। पर ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-6 से आगे थे। भारतीय जोड़ी ने फिर 15-9 की बढ़त में इजाफा करते हुए इसे 16-12 कर दिया। अंत में मलेशियाई खिलाड़ियों की गलतियों का फायदा उठाते हुए भारतीय जोड़ी मुकाबला जीत गई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code