मलेशिया ओपन बैंडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी अंतिम 8 में, प्रणय सहित अन्य भारतीय दूसरे दौर में हारे
कुआलालम्पुर, 9 जनवरी। गत उपजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी ने यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन अनुभवी एचएस प्रणय व मालविका बंसोड सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए।
BWF विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज सात्विक व चिराग की जोड़ी ने एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर दो पर खेले गए दिन के 12वें मैच में मलेशियाई नूर मोहम्मद अजरिन अयूब व तान वी कियांग को 39 मिनट में 21-15, 21-15 से शिकस्त दी। सातवीं वरीय भारतीय टीम की अब विश्व नंबर 24 मलेशिया के ही ओंग येव सिन व तेव ई यी से मुलाकात होगी।
प्रणय सातवें वरीय चीन दिग्गज फेंग से संघर्ष के बाद हारे
उधर पुरुष एकल के दूसरे दौर में विश्व नंबर 26 भारतीय स्टार 32 वर्षीय प्रणय चीन के ली शि फेंग को कड़ी चुनौती देने के बाद परास्त हुए। सातवें वरीय फेंग ने कोर्ट नंबर दो पर एक घंटा 22 मिनट तक खिंचा मुकाबला 21-8, 15-21, 23-21 से जीता।
तीसरी सीड चीनी स्टार हान ने मालविका को हराया
वहीं महिला एकल में देश की उभरती शटलर 23 वर्षीया मालविका बंसोड तीसरी वरीय चीनी स्टार यू हान को ज्यादा चुनौती नहीं दे सकी। हान ने विश्व रैंकिंग में 31वें नंबर पर मौजूद बंसोड को 37 मिनट में 21-18, 21-11 से हराया।
Jolly/Pullela 🇮🇳 challenge Jia/Zhang 🇨🇳 in a close matchup.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2025 pic.twitter.com/qxUihbXmNf
— BWF (@bwfmedia) January 9, 2025
महिला युगल में त्रिसा जॉली व गायत्री गोपीचंद की कठिन हार
इससे पहले त्रिसा जॉली व गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने राउंड 16 मैच में चीन की जिया यि फान व झांग शु जियान से पहला गेम जीता, लेकिन कड़ी टक्कर के बावजूद उसे एक घंटा 22 मिनट में 21-15, 19-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
मिश्रित युगल में भी दोनोँ भारतीय जोड़ियां हारीं
वहीं मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी को सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की चेंग जिंग व झांग चि के हाथों 44 मिनट में 13-21, 20-22 से शिकस्त मिली। मिश्रित युगल के एक अन्य मुकाबले में सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियथ की टीम मेजबान देश के सून हुआत गोह व शेवोन जेमी लाई की चौथी वरीय जोड़ी से 32 मिनट में 10-21 17-21 से हार गई।