1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. BWF विश्व टूर फाइनल्स : सात्विक-चिराग का सफर थमा, सेमीफाइनल में विश्व नंबर 5 चीनी जोड़ी से हारे
BWF विश्व टूर फाइनल्स : सात्विक-चिराग का सफर थमा, सेमीफाइनल में विश्व नंबर 5 चीनी जोड़ी से हारे

BWF विश्व टूर फाइनल्स : सात्विक-चिराग का सफर थमा, सेमीफाइनल में विश्व नंबर 5 चीनी जोड़ी से हारे

0
Social Share

हांगझू, 20 दिसम्बर। 24 घंटे पूर्व ही BWF विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश के साथ इतिहास रचने वाले पूर्व विश्व नंबर एक सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी का 30 लाख डॉलर ईनामी इस वर्षांत प्रतियोगिता में साहसिक सफर समाप्त हो गया, जब शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल में उन्हें विश्व नंबर दो चीन के लियांग वेई केंग व वांग चांग के हाथों 21-10, 17-21, 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

भारतीयों ने ग्रुप चरण में लियांग वेई केंग व वांग चांग को मात दी थी

हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट एक पर दिन का 10वां व अंतिम मैच खेलने उतरे तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक व चिराग ने 63 मिनट तक खिंचे मैच की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की और पहला गेम जीता, लेकिन वे अपनी शुरुआती बढ़त का फायदा नहीं उठा पाए और बाकी दो गेमों में पराजय के चलते उन्हें मायूस होना पड़ा। भारतीयों ने ग्रुप चरण में ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीनी जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की थी। लेकिन सबसे अहम मौके पर लियांग वेई केंग व वांग चांग ने बाजी पलट दी।

पहले गेम में सात्विक चिराग का दबदबा

पहला गेम पूरी तरह से भारतीयों के नाम रहा, जहां उन्होंने शुरू से ही पूरा दबदबा दिखाया और चीनी जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया। दूसरा गेम भी उतना बुरा नहीं था क्योंकि चिराग व सात्विक ने 17-21 से हारने से पहले कड़ी टक्कर दी। वे पहले हाफ में गेम में बने हुए थे, जहां उन्होंने शानदार स्कोर किया, लेकिन आखिर में चूक गए, जिससे मैच निर्णायक सेट में चला गया। निर्णायक सेट किसी के भी पक्ष में जा सकता था और आखिरकार यह चीनी जोड़ी के पक्ष में गया, जहां भारतीय कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए।

लियांग वेई केंग व वांग चांग की अब रविवार को सर्वोच्च वरीय कोरियाई किम वान हो व सेओ सेयंग जे से सामना होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई सबार करयामा गुटामा व मोहम्मद रेजा पहलवी इस्फानी को सिर्फ 28 मिनट में 21-9, 21-11 से धोकर रख दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code